10 बच्चों की मां कुंवारे बॉयफ्रेंड संग भागी, रंगेहाथ पकड़ी गई तो गांववालों ने ये बड़ा कांड कर दिया
सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की खबरें मिलती हैं कि कभी कोई शादीशुदा महिला किसी और से शादी कर लेती है तो कभी कई बच्चों की मां भगा जाती है
ADVERTISEMENT

UP News: गोरखपुर में एक शादी इन दिनों बहुत चर्चा में है, जिसके दौरान बालेंद्र उर्फ बलई यादव नाम के 40 साल के कुंवारे ने विधवा मां सोनी शर्मा (42) के साथ शादी की है. दूल्हा नकइल ( देवरिया) से है जबकि दुल्हन बड़हलगंज की रहने वाली है.
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था, जिसकी खबर गांव के लोगों तक पहुंची थी. दोनों बीते एक साल से फरार भी थे. फिर दुल्हन के गांव ददरी आने पर, बच्चों द्वारा इसकी भनक गांव के लोगों को लगी. उनकी भनक के बाद गांव के गुरुकुल पीजी कालेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और पंचायत की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई और शुक्रवार को दोनों की शादी यहां के शिव मंदिर में कराई गई.
बालेंद्र उर्फ बलई यादव अविवाहित था, जबकि सोनी देवी के पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी. दोनों की शादी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. तभी से इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पिछले एक साल से फरार चल रहे थे. दोनों को बुलाकर पूछताछ की गई और फिर पंचायत हुई. शुक्रवार को दादरी गांव के शिव मंदिर में बालेंद्र उर्फ बलई यादव को सोनी देवी की मांग में सिंदूर भरा गया और दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई.
ADVERTISEMENT
गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और प्रधान प्रतिनिधि सतीश शाही ने बताया कि वे दोनों पांच साल से प्रेम संबंध में थे और एक साल से फरार थे. उनके बीच 5 साल से रिश्ता था और वे शादी के फैसले पर अमल करते हुए मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर ली. दोनों खुश हैं और सोनी शर्मा के बच्चों को भी इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है. वे बताते हैं कि इसके बारे में वर्षों से उन लोगों को पता था जो इनके आसपास हैं। शादी के बाद, दुल्हन सोनी को बालेंद्र उर्फ बलई के साथ ग्रामीणों ने विदा कर दिया.
इस खुशखबरी के साथ, गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही ने दोनों को नौकरी के लिए कॉलेज में नियुक्ति पत्र दिया और उन्हें गुरुकुल संस्थान समूह के आवासीय परिसर में शिफ्ट करने की भी घोषणा की। दोनों बहुत खुश हैं और उन्होंने यह भी कहा कि सब ने मिलकर एक अच्छा काम किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
