दिनदहाड़े बदमाशों का 'तांडव', बीच सड़क पर पिस्टल तानकर 25 लाख लूट ले गए
दिनदहाड़े बदमाशों का 'तांडव', बीच सड़क पर पिस्टल तानकर 25 लाख लूट ले गए
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई है. बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए . बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली.
Ghaziabad Loot Case: लूट की यह वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम का है. डासना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक पर पेट्रोल पंप पर 3 दिन से जमा कैश को गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे.
इस दौरान रास्ते में तीन बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए और कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों के बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने अपने हथियार निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तान दिए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे.
ADVERTISEMENT
कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. बदमाशों ने बेखौफ तरीके से दिनदहाड़े लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT
इतनी बड़ी लूट होने की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच और गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. अब पुलिस बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
ADVERTISEMENT
ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2022
भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है। pic.twitter.com/EqVIlQ9EyC
इस लूट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें बदमाश हाथों में बंदूक लिए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद राहगीर ने अपने कैमरे में इन तस्वीरों को कैद कर लिया था. अपराधियों ने चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था.
ADVERTISEMENT