UP GangRape : फतेहपुर में मेले से लौट रही दलित लड़की से गैंगरेप, बदहवास हालत में छोड़ा
UP Fatehpur crime news : भरत मिलाप (Bharat Milap) मेले से लौट रही एक दलित लड़की (Dalit Girl) से गैंगरेप (Rape) का मामला सामने आया है. लड़की से गैंगरेप तीन लड़कों ने किया. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है
ADVERTISEMENT
फतेहपुर से नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP Fatehpur Gangrape news : यूपी के फतेहपुर में एक दलित लड़की (Dalit Girl) से सनसनीखेज गैंगरेप का केस सामने आया है. रामलीला में भरत मिलाप मेला देखने के लिए लड़की आई थी. मेला देखने के बाद लौटते समय लड़की रास्ते में बिछड़ गई थी. उसी समय तीन लोगों ने उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया था. गैंगरेप करने वाले आरोपियों में 2 सगे भाई भी हैं. वारदात के बाद उस लड़की को गांव के बाहर छोड़कर आरोपी भाग गए थे. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
गैंगरेप के बाद बाइक से गांव के पास छोड़ा
पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी गांव के पास रामलीला के भरत मिलाप का मेला देखने साथ गई थी. वहां से लौटते हुए वो रास्ते में भटक गई. जिन लोगों के साथ वो गई थी उनसे अलग हो गई. इसके बाद अंशु सिंह , नितिन सिंह और शनि सिंह नाम के तीन लोगों ने उसे जबरन उठा लिया. फिर उसे एक कमरे में ले गए और बारी बारी से तीनों ने रेप किया. गैंगरेप के बाद बाइक पर बैठाकर गांव के पास छोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
इस बारे में सीओ थरियांव दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा उसके लड़की के साथ भरत मिलाप का मेला देखकर लौटने के दौरान गैंगरेप किए जाने की सूचना दी गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसे बिछड़ गई थी मेले से लड़की
UP Gang Rape news : गैंगरेप की सनसनीखेज घटना फतेहपुर जिले के के असोथर थाना क्षेत्र की है. यहां दलित किशोरी मेला देखकर वापस आ रही थी. उसी समय लड़की शौच के लिए अंधेरे में गई और साथ गए लोगों से बिछड़ गई. इसके बाद 3 लोगों ने मौका देखकर उसे अगवा कर कमरे पर ले गए और गैंगरेप किया. इसके बाद उसे काफी देर बाद बदहवास हालत में गांव के पास छोड़ दिया गया था. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उसे अस्पताल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT