75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, धूमधाम से निकली बारात, तभी दुल्हन की एक कॉल से बुजुर्ग का सपना चकनाचूर हो गया
Up Banda News: यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 75 साल के बुजुर्ग की बारात जैसे ही धूमधाम से निकली
ADVERTISEMENT
Up Banda News: यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 75 साल के बुजुर्ग की बारात जैसे ही धूमधाम से निकली, दुल्हन के एक फोन कॉल ने सभी को हैरान कर दिया. अचानक ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने फोन कर बारात लाने से इंकार कर दिया. इस पर शादी में आए सभी मेहमान हैरान रह गए और इस अनोखी शादी को देखने से वंचित रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला....
यह दिलचस्प मामला नरैनी तहसील के रिसौरा गांव से सामने आया है, जहां गांव के एक बुजुर्ग ने रविवार शाम गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी की. महिलाओं द्वारा मंगलगीत, नेग आदि पूरे विधि-विधान से किया गया. दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले पगड़ी पहनी और मंदिर में भगवान की पूजा की.
बारात गांव के सैकड़ों लोगों के साथ जा रही थी. घर और पड़ोस के युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. ख़ुशी का माहौल था. बारात जाने से पहले देवी पूजन और दूल्हे का कार्यक्रम भी हो चुका था कि अचानक दूल्हे ने सबको चौंका दिया, उसने कहा कि आज बारात नहीं जाएगी, उसकी दुल्हन ने मना कर दिया है. यह सुनकर लोग परेशान हो गये और अपने घरों को लौट गये. यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग ने बताया कि उसकी पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है, उसके दो बेटे हैं, जिनकी भी शादी हो चुकी है. वह नाई का काम करता है, उसके मुताबिक पिछले साल महोबा जिले में एक बारात में उसकी मुलाकात कथित तौर पर एक महिला से हुई थी जिससे शादी की बात चल रही थी. किसी कारण से उसने अभी मना कर दिया है, बाद में कुछ लोगों को बारात लेकर जाएंगे और फिर उसकी शादी होगी.
ADVERTISEMENT