वायरल वीडियो : 'जूते चाटने हैं तो नौकरी छोड़ो', भरी मीटिंग में केंद्रीय मंत्री की SDM को फटकार, देखें VIDEO
भरी मीटिंग में Union Minister Gajendra Singh Shekhawat की SDM हवाई सिंह को फटकार, Read more crime news in Hindi, crime story (क्राइम स्टोरी), वायरल वीडियो and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat : जोधपुर के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव (SDM Hawai Singh Yada) को पूर्व सांसद की तारीफ करना महंगा पड़ गया. एसडीएम यादव की ओर से पूर्व सांसद की तारीफ में पढ़े गये कशीदों ने उनको ही उलझा डाला. इसका वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम को लेने के देने पड़ गये.
एसडीएम की इस बयानबाजी पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और पाली सांसद पीपी चौधरी (MP PP Chaudhary) ने भरी मीटिंग में अधिकारियों के सामने जोरदार क्लास ले डाली. पाली सांसद पीपी चौधरी ने तो सबके सामने एसडीएम को यह तक कह डाला कि ‘अगर जूते चाटने का इतना ही शौक है तो पार्टी क्यों नहीं ज्वॉइन कर लेते’. अब एसडीएम को दोनों नेताओं की ओर से लगाई गई डांट-फटकार का वीडियो सोशल मीडिया में जबर्दस्त वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ की थी. साथ ही यह भी कहा था कि हमारे पूर्व सांसद हमारे मौजूदा सांसद से अधिक सक्रिय हैं. हमारे ऐसे ही सांसद होने चाहिए. इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
अगर जूते चाटने का इतना ही शौक है तो पार्टी ज्वॉइन करो: सांसद पीपी चौधरी
भाजपा सांसद पीपी चौधरी कुछ अधिक गुस्से में दिखे. उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को नीचे दिखाने का काम किया है. हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इसकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है. वे इसी बात की शपथ भी लेते हैं. आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि जूते चाटने का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो.
ADVERTISEMENT