ढाई फुट के अजीम मंसूरी का खत्म हुआ इंतजार, इस लड़की से हो रही है शादी, PM Modi को भेजेंगे इनविटेशन
ढाई फुट के अजीम मंसूरी का खत्म हुआ इंतजार, इस लड़की से हो रही है शादी, PM Modi को भेजेंगे इनविटेशन
ADVERTISEMENT

Azim Mansoori Wedding: शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ढाई फीट अजीम मंसूरी की शादी 7 नवंबर को तय हुई है. अजीम मंसूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वॉयस मैसेज पोस्ट कर अपनी शादी की तारीख शेयर की है.
अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ढाई फीट लंबे अजीम मंसूरी आखिरकार नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शुक्रवार की शाम अजीम मंसूरी ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया और एक वॉयस मैसेज भेजा. वॉयस मैसेज में अजीम मंसूरी कह रहे हैं कि सलाम वालेकुम भाइयों, मैं 7 नवंबर को शादी करूंगा. आप सभी भाइयों को मेरी शादी की खबर दे दूं.

अजीम ने बताया कि वह शामली आया है. अपनी शादी की पोशाक खरीदने के लिए. 7 नवंबर को उनकी बारात हापुड़ जाएगी, जहां उनकी शादी बुशरा से होगी. जिसके बाद बुशरा उनकी पत्नी बनेंगी. वह अपनी शादी के लिए दिन-रात खरीदारी करते रहे हैं और अब वह बहुत खुश हैं.
ADVERTISEMENT
अजीम का कहना है कि मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी जी को अपनी शादी में दिल्ली और लखनऊ में आमंत्रित करूंगा और मेरे प्यारे आदरणीय मुलायम सिंह जी का निधन हो गया है, इससे मुझे गहरा दुख हुआ है और अखिलेश यादव और डिंपल भाभी को भी में मेरी शादी में जरूर बुलाऊंगा और फिल्म स्टार सलमान खान को लेटर भी लिखूंगा.
ADVERTISEMENT