इस सेलिब्रेटी ने अपना 'पाद' बेचकर कमा लिए 38 लाख रुपये! जानें कैसे
इस सेलिब्रेटी ने अपनी 'पाद' बेचकर कमा लिए 38 लाख रुपये! जानें कैसे
ADVERTISEMENT
इंसान बिकता है, इंसान के जिस्म का एक एक पुर्ज़ा भी बिकता है। लेकिन कुछ इंसानी फितरत ऐसी भी होती हैं जिन्हें न तो बेचा जा सकता है और न ही ख़रीदा जा सकता है। मगर ये हमारा वहम है। या ये भी कहा जा सकता है कि अब हर चीज़ बिकती है, फिर चाहें सांसें हों या इंसान की गर्म हवा यानी 'पाद'
दरअसल, अमेरिका की रहने वाली एक्ट्रेस स्टेफनी मैटो ने अपना ‘पाद’ बेचकर एक हफ्ते में 50 हज़ार डॉलर यानी करीब 38 लाख रुपये कमाए हैं. सही पढ़ा आपने. अपना पाद यानी फार्ट को उन्होंने शीशे के एक जार में भरकर बेचती थीं.
स्टेफनी द्वारा अजीबोगरीब कारोबार को शुरू करने के बाद एक समय ऐसा आया कि उनके पाद की डिमांड बढ़ गई और उन्हें एक हफ्ते में 50-50 जार पाद भरकर भेजनी पड़ी
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 31 वर्षीय स्टेफनी मट्टो एक पूर्व रियलिटी स्टार हैं. वह अमेरिकन रिएलिटी शो '90 Day Fiance' से चर्चा में आईं थीं. बीते कुछ समय से वह ऑनलाइन फार्ट बेच रही हैं, भले ही आपको ये सुनकर हैरानी हो मगर इस काम से मोटी रकम कमा रही थीं.
अच्छी खासी रक्म कमाने के बाद स्टेफनी ने खुद अपने पाद के बिजनेस को बंद करने का फैसला किया. ऐसे स्टेफनी ने इस लिए भी किया क्योंकि ज्यादा पादने के कारण उनकी सेहत काफी ज्यादा खराब हो गई थी जिस कारण उनहें अस्पताल में भरती करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
स्टेफनी बताती है कि उनहें उस वक्त तो लगा था की ये Heart Attack है. पर बाद में रिपोर्ट आने के बाद पता चला की ये बस गैस संबंधी परेशानी है. बीन्स, अंडे और केला प्रोटीन शेक लगातार खाने से पेट में ज्यादा गैस बन रही थी.
ADVERTISEMENT
कुछ ऐसे बेचा करती थी पाद
मुट्टो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने पाद के बिजनेस के बारे में बताया था. मट्टो बताती हैं कि वो अपने खान -पान पर बहुत ध्यान देती हैं, ताकि अच्छी गैस बने. बीन्स, प्रोटीन, अंडे, दही का सेवन करती हैं.
और जब उन्हें गैस बनती है तो वो उसे कांच की बोतल में भर लेती हैं . इस बोतल में फूलों की पत्तियां भी डालती हैं. ताकि गैस की दुर्गंध फूल जैसी खुशबू में बदल जाएय फिर वो बोतल को लोगों को ऑनलाइन बेच देती हैं. एक-एक हफ्ते में वो 50 बोतल तक बेच देती थीं.
यूपी में एक और नाबालिग से गैंगरेप! 9 साल की बच्ची का हुआ रेपशादी के 7 फेरों पर अवैध संबंध भारी : 8 साल छोटे देवर के इश्क़ में पति की हत्या, ऐसे खुला राज!ADVERTISEMENT