TV Actor Deepesh Bhan died: क्रिकेट खेलते वक्त गई दीपेश की जान? आंखों से निकला खून

ADVERTISEMENT

TV Actor Deepesh Bhan died: क्रिकेट खेलते वक्त गई दीपेश की जान? आंखों से निकला खून
social share
google news

Deepesh Bhan died:'भाबी जी घर पर है' फेम दीपेश भान का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ। हालांकि, अभी तक इसपर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती तौर पर ऐसा कहा जा रहा है।

को-स्टार आसिफ शेख ने कहा कि शनिवार सुबह दीपेश जिम गए थे। उसके बाद क्रिकेट खेलने लगे। एक ओवर खेला। वो बॉल उठाने के लिए झुके, उठे, हल्का लड़खड़ाए और गिर गए। उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। उन्हें पास ही के अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आसिफ शेख ने कहा कि भान की आंखों से खून निकल रहा था। यह ब्रेन हेमरेज के होने की ओर एक इशारा भी हो सकता है। भान की तीन साल पहले शादी हुई थी। उनका एक बेटा भी है जो डेढ़ साल का है।

एक्टर का अंतिम संस्कार शाम में होगा। भान को ब्लड प्रेशर की दिक्कतें थीं। हालांकि, कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपना चेकअप कराया था। सबकुछ ठीक आया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜