शादी के लिए लड़की को देखने गया था युवक, होने वाली सास पर आ गया दिल फिर लेकर भागा
West bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक मामला सामने आया है जो हमें हैरान कर देगा एक युवक शादी के लिए एक लड़की देखने गया था,
ADVERTISEMENT
West bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक मामला सामने आया है जो हमें हैरान कर देगा एक युवक शादी के लिए एक लड़की देखने गया था, जहां उसकी जमकर खातिरदारी हुई. लेकिन, उस लड़की को युवक पसंद नहीं आई. इस दौरान, युवक को उसकी मां पर लड़के का दिल आ गया.
बाद में, वह लड़की की मां को लेकर भाग गया. इस घटना के बाद, इलाके में हड़कंप मच गया. महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर, महिला की तलाश शुरू कर दी है.यह घटना 25 मार्च को मालदा के गजोल थाना क्षेत्र करकच पंचायत के इचाहार गांव में हुई थी. महिला के पति गजोल ने अपनी पत्नी को कई जगह पर तलाश किया. मगर, उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. गजोल का कहना है कि उसकी बेटी शादी के योग्य है. मैं उसके लिए वर तलाश रहा था.
25 मार्च को एक युवक शादी के लिए बेटी देखने आया. मगर, वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया. मगर, जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, चिंता बढ़ रही है. लड़की की मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
ADVERTISEMENT
परिजनों का कहना है कि महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर बेटी देखने आए युवक के साथ फरार हो गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार सकते में है. स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है. गजोल अपनी पत्नी की फोटो लेकर इधर-उधर भटक रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT