आदमी को हवा में उड़ा ले गई पतंग, Video देख थम जाएंगी आपकी सांसें
आदमी को हवा में उड़ा ले गई पतंग, Video देख थम जाएंगी आपकी सांसें
ADVERTISEMENT
Viral Video : पतंगबाजी कई लोगों को बहुत पसंद होती है. इसके लिए की जगहों पर खास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन, आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर पतंगबाजी का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसे देखकर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो (Social Media Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स पतंग उड़ाते-उड़ाते हवा में खुद भी उड़ जाता है. इसे देखकर वहां पतंग उड़ा रहे हैं बाकि लोग भी हैरान रह जाते हैं.
पतंगबाजी के चक्कर में हवा में उड़ा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो श्रीलंका के जाफना का है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक श्रीलंका के जाफना में पिछले दिनों पतंगबाजी की प्रतियोगिता हो रही थी. ये घटना उस समय हुई जब ये शख्स अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ एक बड़ी सी पतंग की रस्सी को पकड़कर उछालने की कोशिश कर रहा था. हवा इतनी तेज थी कि पतंग तुरंत हवा में लहराने लगी और देखते हुए देखते शख्स जमीन से 30 फीट ऊपर उठ गया.
यह बहुत अजीब था कि एक शख्स पतंग उड़ाते-उड़ाते खुद हवा में उड़ जाए. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. आपको बता दें कि इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. बता दें कि यह वीडियो श्रीलंका (Sri Lanka) के जाफना (Jaffna) इलाके का है. इसके साथ ही ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई की पतंगबाजी करते उड़ गए व्यक्ति की जान तो बच गई लेकिन, उसे कुछ मामूली चोटें भी आई हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस हैरान कर देने वाले वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन (Social Media Reactions) दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT