The Great Khali : द ग्रेट खली ने टोल विवाद में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, किया ये बड़ा दावा
The Great Khali Controversy News : 'द ग्रेट खली' और टोल प्लाजा कर्मचारियों में विवाद का मामला पंजाब पुलिस (Punjab Police) तक पहुंचा. लुधियाना पुलिस कमिश्नर (Police) से खली ने की शिकायत. Crime Tak
ADVERTISEMENT
The Great Khali News: 'द ग्रेट खली (Khali)' और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच विवाद का मामला शांत नहीं हुआ है. अब खली ने पंजाब पुलिस में लुधियाना के टोल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है. दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली (Khali news) 13 जुलाई को लुधियाना पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुंचे.
यहां उन्होंने लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा में हुए विवाद की शिकायत दर्ज कराई. द ग्रेट खली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह कल जालंधर से करनाल जा रहे थे तभी करीब 9 बजे लुधियाना के टोल प्लाजा पर कुछ लोग जबरन उनकी फोटो लेने लगे.
The Great Khali का टोल प्लाजा पर हुए विवाद का देखें Full VIRAL Video
ADVERTISEMENT
इसके लिए उन्होंने मना भी किया. फिर भी वो फोटो लेने की कोशिश में जुट गए. इसी बात को लेकर मेरे साथ बदसलूकी की गई. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान खली ने ये भी कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो बनाने समेत पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि इससे पहले टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दावा किया था कि उन्होंने सिर्फ खली से आईडी कार्ड दिखाने को कहा था. इसके बाद उनसे विवाद हो गयाय. जिसे लेकर खली ने टोल प्लाजा के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं, इस मामले में खली ने फोटो के लिए परेशान करने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT