Thailand Viral News: बाबा का ज्ञान - आप जितनी ज्यादा पीएंगे, आपकी संपत्ति में उतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी

ADVERTISEMENT

Thailand Viral News: बाबा का ज्ञान - आप जितनी ज्यादा पीएंगे, आपकी संपत्ति में उतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी...
social share
google news

Thailand Phra Ajarn Kampee Viral Video: अगर कोई धार्मिक गुरु ये कहे कि जितनी ज्यादा शराब पीएंगे उतने ही अमीर हो जाएंगे तो इसे क्या कहेंगे। ये सच है। ऐसा हो रहा है थाइलैंड में। यहां एक धार्मिक गुरु शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहा है।

इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस धार्मिक गुरु का नाम Phra Ajarn Kampee है। उनका मंदिर Maha Sarakham प्रांत के Chiang Yuen जिले में है।

Viral News Hindi : एक महिला टिकटॉकर ने इस धार्मिक गुरु का एक वीडियो शेयर किया। वह वहां एक समारोह में शामिल होने गई थीं। वीडियो में वहां मौजूद लोग सादे पोशाक में नजर आए। वे लोग लाल रंग का हेडबैंड भी पहने दिखते हैं। सभी लोग फर्श पर बैठकर खाते और शराब पीते हैं।

ADVERTISEMENT

Phra Ajarn Kampee ने कहा कि उनके उपदेश दूसरे महान टीचर्स के मिली सीख पर आधारित है। धार्मिक नेता ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि समारोह में हिस्सा लेने से कोई अमीर नहीं बन जाता है। समारोह में लोगों को पैसे के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए वहां Chiang Yuen के डिस्ट्रिक्ट चीफ Somporn Kuankamkong भी पहुंचे। वहां कुछ भी गैर-कानूनी नहीं मिला।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜