2 महिलाओं को डायन बता रिश्तेदारों ने कर दिया इतना बड़ा कांड

ADVERTISEMENT

2 महिलाओं को डायन बता रिश्तेदारों ने कर दिया  इतना बड़ा कांड
social share
google news

झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले (Gumla) में अंधविश्वास ने अपनी सारी हदें पार कर दी है. राज्य से महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार की बड़ी सनसनीखेज खबर आई है. गुमला जिले के घाघरा थाना स्थित गम्हरिया गांव में डायन-बिसाही (Witch) के आरोप में 45 वर्षीय तेम्बो उरांव व उसकी चाची सास बिपैत उरांव पर उसी के रिश्तेदारों ने पहले जमकर पिटाई की और एक आरोपी ने तो एक महिला को दांत से नोच दिया. सिसई थाना के असरो गांव निवासी सरिता देवी ने डायन बिसाही के आरोप में जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल करने के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में उसने गांव के फगुवा गोप, बेनी गोप, पवन गोप व पंकज गोप को आरोपी बनाया है.

ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों का कहना था कि दोनों ने डायन बिसाही कर पूरे गांव को बर्बाद कर दिया है. महिला के शरीर से मांस नोचकर चबा जानेवाले आरोपी की पहचान चामू उरांव के रूप में हुई है. पीड़ित महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत कर जान बचाने की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी फरार हैं. उन्हें पकड़ा जाएगा.

डायन के आरोप में महिलाओं को पीटा

ADVERTISEMENT

पीड़ित महिलाओं ने कहा है कि मारपीट जब बहुत ज्यादा बढ़ गई. तब गांव के ही लोगों ने मध्यस्थता करके दोनों को छुड़ाया. तब तक दोनों ही पीड़ित घायल हो चुकी थीं. बिपैत ने बताया कि चामू उरांव उसके मुंह में काट दी. दोनों की हत्या करने का भी प्रयास किया गया. घायलों ने कहा कि डायन-बिसाही के आरोप में उनके साथ मारपीट की गयी है. घाघरा थाना में लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा की गयी है.इधर, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. थानेदार अभिनव कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की जांच की जा रही है. दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. थानेदार ने कहा कि डायन-बिसाही मामले को लेकर हत्या कर देना बहुत ही संगीन अपराध है. लोगों के अंदर जागरूकता की कमी है. पुलिस गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

स्थानीय अस्पताल में चल रहा है इलाज

ADVERTISEMENT

उसने कहा कि शनिवार को 11 बजे वह अपनी बेटी के साथ खलिहान में धान मिसाई का कार्य कर रही थी. इसी दौरान उपरोक्त लोग हाथ में बलुवा, टांगी व डंडा लिये खलिहान में पहुंचे और डायन कहकर उनपर व बेटी पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान चिल्लाने पर लोगों को आते देख चारों हमलावर वहां से भाग कर मेरे घर गये. जहां मेरे पति रामकृष्णा गोप को मार कर घायल कर दिया. घायलावस्था में तीनों को आसपास के ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENT

बिहार में डबल मर्डर! जुआ खेलने के दौरान दो गुटों में फायरिंग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜