टीचर ने अच्छे मार्क्स के लिए लड़कियों से की ये गंदी डिमांड

ADVERTISEMENT

टीचर ने अच्छे मार्क्स के लिए लड़कियों से की ये गंदी डिमांड
social share
google news

Crime News In Hindi: महाराष्ट्र के नागपुर में एक कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने कंप्यूटर साइंस विभाग के एचओडी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वो परीक्षा में अच्छे नंबरों के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते थे.

सिंधु कॉलेज की छात्राओं ने विभाग के एचओडी राकेश गेडाम के खिलाफ पाचपावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में लड़कियों का आरोप है कि प्रोफेसर अपनी क्लास में छात्राओं को अच्छे नंबर से पास करने का लालच देकर संबंध बनाने की मांग करते थे, या फिर फेल कर देने की धमकी देता था.

छात्राओं से शिकायत मिलने के बाद पाचपावली थाने में प्रोफेसर राकेश गेडाम के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही प्रोफेसर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के सामने आते ही कॉलेज प्रशासन ने भी एचओडी राकेश गेडाम को निलंबित कर दिया है.

ADVERTISEMENT

सिंधु कॉलेज की कई लड़कियों ने प्रोफेसर के खिलाफ पचपावली थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें ये भी आरोप लगाया है कि वो कई बार जानबूझकर उनके शरीर को छूते थे.

शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा मामला सामने लाए जाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर पाचपावली पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर संजय मेंढे ने बताया की अब तक तीन पीड़ित छात्राओं के बयान हमने दर्ज किये है. अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने अपील की है कि वो भी सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं.

ADVERTISEMENT

प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज होते ही वह फरार हो गये हैं और पाचपावली पुलिस की टीम उनकी तलाश मे जुटी हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜