क्या कॉल डिटेल से खुलेगा मॉडल तान्या सिंह की आत्महत्या का राज, पुलिस के रडार पर आया ये स्टार क्रिकेटर
Model Tania Singh Case: 19 फरवरी को खबर मिली कि मशहूर मॉडल तानिया सिंह ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
Model Tania Singh Case: 19 फरवरी को खबर मिली कि मशहूर मॉडल तानिया सिंह ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी मौत से कुछ देर पहले तानिया ने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को फोन किया था. ऐसे में पुलिस ने अभिषेक को रडार पर ले लिया है.
लोगों को यही बात कचोट रही है कि जिस लड़की के पास शोहरत, दौलत…सब कुछ था तो उसने अचानक आत्महत्या क्यों कर ली. वो भी जिसकी दोस्ती क्रिकेटर से थी. कहीं ऐसा तो नहीं है कि तान्या के चमकते चेहरे और शोहरत के पीछे एक ऐसा दर्द छिपा है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं था. क्या सच में तान्या के सुसाइड के पीछे क्रिकेटर का हाथ है. आखिर तान्या से सुसाइड करने से पहले आखिरी कॉल क्रिकेटर को ही क्यों किया है. खैर, पुलिस अभी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इस समय हर तरफ तानिया सिंह और क्रिकेटर की चर्चा हो रही है. तानिया ने बहुत ही कम उम्र में मौत को गले लगा लिया. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन थीं तानिया सिंह, जिनकी मौत ने अब क्रिकेटरों को निशाने पर ले लिया है.
ADVERTISEMENT
कौन थीं तानिया सिंह?
आपको बता दें कि तानिया सिंह राजस्थान की रहने वाली एक मॉडल थीं. फिलहाल तानिया अपने पिता रामेश्वर सिंह पांडेसरा के साथ सूरत में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में रह रही थी. तान्या के पिता एक मिल में काम करते हैं. भाई कनाडा में रहता है.
जब तानिया ने आत्महत्या की तो पिता अपनी बेटी के साथ घर पर मौजूद थे. तानिया पिछले दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थीं. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस बात को लेकर इतने तनाव में थी. अब पुलिस इस मामले में क्रिकेटर से पूछताछ करेगी. क्रिकेटर पिछले छह महीने से तानिया के संपर्क में था.
ADVERTISEMENT
आत्महत्या का राज, किसे की थी आखिरी कॉल?
मॉडल तानिया सिंह आत्महत्या मामले में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. सूरत पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि तानिया ने आखिरी कॉल अभिषेक को की थी. इतना ही नहीं पुलिस को तानिया के मोबाइल से कॉल डिटेल, फोटो और मैसेज भी मिले हैं. इससे पहले पुलिस ने इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े मितेश नाम के युवक से पूछताछ की थी.
पुलिस के रडार पर आया ये स्टार क्रिकेटर
मॉडल तान्या ने जब फांसी लगाई थी तो उसके कानों में ईयरफोन लगा हुआ था. पुलिस को तान्या सिंह के फोन से कुछ फोटो मिली हैं. ये काफी निजी तस्वीरें हैं. इनमें तान्या सिंह आईपीएल खेल चुके क्रिकेटर के साथ काफी निजी पलों में दिख रही हैं.
पुलिस को तानिया के मोबाइल फोन की CDR और IPDR की जांच से पता चला है कि वे कई बड़े लोगों के संपर्क में थीं. पुलिस इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने कहा है कि लड़की के मोबाइल फोन की जांचकर अधिक से अधिक संदिग्ध संपर्कों को कॉल करने की कार्रवाई की जा रही है. युवती सीधे IPL स्टार के संपर्क में है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभिषेक के साथ मॉडल तानिया सिंह के कई फोटो थे. तानिया ने इंस्टाग्राम पर कई मैसेज आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक को भेजे थे, हालांकि उनको अभिषेक ने कोई भी जवाब नहीं दिया था.
तानिया ने आत्महत्या क्यों की, समझ से परे?
बहरहाल, मॉडल तानिया सिंह ने 19 फरवरी की रात को घर में पंखे से लटककर आत्महत्या क्यों की, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया? परिवार के लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT