देखें वीडियो - SSC Scam: टॉयलेट में छिपा रखे थे 290000000 ! पहले मिले थे 210000000

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो - SSC Scam: टॉयलेट में छिपा रखे थे 290000000 ! पहले मिले थे 210000000
social share
google news

SSC Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बुधवार को 29 करोड़ रुपए टॉयलेट से मिले। इसे टॉयलेट में छिपाया गया था। कोलकाता के आसपास तीन जगहों पर फिर छापेमारी की गई। अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ कैश (28.90 करोड़ रुपए) और 5 किलो सोना मिला।

पहले 21 करोड़ अब 29 करोड़ मतलब 50 करोड़ कैश!

Arpita Mukherjee: दिन पहले ही ईडी को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे। ईडी ने अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले पार्थ चटर्जी को भी अरेस्ट किया था। ईडी ने बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के राजडांगा और बेलघरिया में कई ठिकानों पर छापे मारे, ये प्रॉपर्टियां कथित रुप से अर्पिता मुखर्जी की हैं। ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने इन संपत्तियों का खुलासा किया था।

ADVERTISEMENT

ईडी को इन फ्लैट में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा था, क्योंकि जांच एजेंसी को इनकी चाबी नहीं मिली। ईडी अधिकारी ने बताया कि अर्पिता जांच में सहयोग कर रही हैं, जबकि पार्थ चटर्जी ऐसा नहीं कर रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜