लप्पू और झींगुर बोलकर वायरल हुई भाभी ने अब जो कहा वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
Viral Aunty lapu sa sachin Interview: सीमा हैदर की भाभी ने अपने बॉयफ्रेंड सचिन को लप्पू और झींगुर कहकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है.
ADVERTISEMENT
Viral Aunty lapu sa sachin Interview: प्यार की खातिर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर की भाभी ने अपने बॉयफ्रेंड सचिन को लप्पू और झींगुर कहकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. आपको बता दें कि सचिन की पड़ोसी भाभी का नाम मिथिलेश भाटी है. उनके सचिन को लेकर झिंगुर और लप्पू डायलॉग्स के साथ मीम्स, गाने और अब रैप भी बन रहे हैं.
दरअसल अब पड़ोसन मिथिलेश जमकर सचिन औक सीमा विरोध कर रही है. मिथिलेश का तर्क है कि सीमा गलत तरीके से भारत आई है और उसने सचिन को अपने वश में कर लिया है. इस बीच 'यूपी तक' ने मिथिलेश भाटी से खास बातचीत की. इंटरव्यू में मिथिलेश ने फिर सीमा और सचिन के बारे में कई बातें कही हैं.
मिथिलेश भाटी ने कहा, ''सचिन एक पाव का है और पांच किलो की सीमा है...हाथ पकड़ लेगा तो मर जाएगा.'' दूसरी बात यह है कि पाकिस्तान में एक कमरे में रहने वाला ऐसा व्यक्ति बाहर आया और तीन सीमाओं को पार कर गया. क्या पाकिस्तान में आदमी मरे हैं, या वहां नहीं हैं?”
क्या सचिन सीमा से सबसे ज्यादा प्यार करता है?
इस पर मिथिलेश ने कहा, “फिर एक काम करो, जैसे वह यहां बहुत ऐशो-आराम से रह रहा हो, उसे सचिन को 10 दिनों के लिए ऐसे ही ले जाना चाहिए, ताकि सचिन पाकिस्तान से बक्से में बंद होकर न आए. मुझे बचाकर दिखाओ... तब मुझे विश्वास होगा कि यह सच्चा प्यार है.
ADVERTISEMENT