Nagaland में फायरिंग में हुई 13 की मौत से बवाल, गुस्साए लोगों ने फूंकीं गाड़ियां
Nagaland में फायरिंग में हुई 13 की मौत से बवाल, गुस्साए लोगों ने फूंकीं गाड़ियां
ADVERTISEMENT
Nagaland Violence: नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. साथ ही लोगों से शांति की अपील की है. गोलीबारी के बाद से ही इलाके की स्थिति काफी तनावपूर्ण है. जानकारी मिली है कि यह घटना तब हुई जब ग्रमीण एक पिक-अप ट्रक से अपने घर लौट रहे थे.
नागरिकों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण घटना- सीएम
घटना के बाद लोगों के शवों को देखकर ग्रामीणों ने गुस्से में सुरक्षाबलों की कई गाड़ियों में आग लगा दी. आग लगने के कारण सुरक्षबलों समेत कई लोग घायल भी हुए. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, “मोन के ओटिंग गांव में नागरिकों की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी अत्यंत निंदा करता हूं.'' उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी कामना है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. वहीं उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय एसआईटी इस मामले की जांच करेगी और कानून के अनुसार न्याय होगा. सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.
ADVERTISEMENT
The unfortunate incident leading to killing of civilians at Oting, Mon is highly condemnable.Condolences to the bereaved families & speedy recovery of those injured. High level SIT will investigate & justice delivered as per the law of the land.Appeal for peace from all sections
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) December 5, 2021
एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत
भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया गया कि लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई है वहीं, कई जवान घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि 11 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी.गंभीर रूप से घायल हुए कई लोगों ने पड़ोसी राज्य असम के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ओटिंग और तिरु गांवों के बीच हुई, जब कुछ दिहाड़ी मजदूर शनिवार शाम एक पिकअप वैन के जरिए एक कोयला खदान से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के) के युंग ओंग धड़े के उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद इलाके में अभियान चला रहे सैन्यकर्मियों ने वाहन पर कथित रूप से गोलीबारी की.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये स्टोरी Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.
ADVERTISEMENT