बंगाल में नहीं थम रहा बवाल, हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प और आगजनी

ADVERTISEMENT

बंगाल में नहीं थम रहा बवाल, हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प और आगजनी
पश्चिम बंगाल के हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा, आगजनी और पत्थरबाजी.
social share
google news

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसक झड़प की एक और घटना सामने आई है. यह घटना हुगली में घटी है, जहां रामनवमी पर हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे. इस शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है.

इस शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. उनके जाने के बाद दो संप्रदायों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया. हालांकि, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गए थे.

इस रैली का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने किया था. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त अमित जबलगीर को अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया था. बीजेपी के अनुसार, विधायक बिमन घोष हमले में घायल हो गए थे.

ADVERTISEMENT

बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने हाल ही में एक आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है. हावड़ा में हिंसा के बाद भी राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके अलावा, वाहनों में तोड़फोड़ भी की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद, शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी। अशांति के दो दिन बाद, कई घंटों तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं. हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में, विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान हिंसा का सामना करना पड़ा और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, पथराव भी हुआ था.

ADVERTISEMENT

इस घटना के बाद से, हावड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि ऐसी हिंसा के घटनाएं नहीं होती हैं. इसके साथ ही, सरकार ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी वादा किया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜