किडनैपर से बच्ची की जान बचाने के लिए औरत ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरा गांव कर रहा है वाहवाही
Crime News: रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ग्रामीण महिला ने किडनैपरों को चप्पलों से पीटकर एक बच्ची की जान बचाई
ADVERTISEMENT
Crime News: रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ग्रामीण महिला ने किडनैपरों को चप्पलों से पीटकर एक बच्ची की जान बचाई. महिला कि इस बहादुरी से भरे कारनामे को देख चर्चा में बनी हुई है. पुलिस भी महिला को सलाम कर रही है और उसे सम्मानित भी किया जा रहा है.
माननखेड़ा गांव की एक बच्ची को किडनैपरों से एक एक्शन हीरो की तरह बचाने में महिला खूब सुर्खीयों में है. महिला ने खूब बहादुरी से किडनैरों का मुकाबला किया और पुलिस से पकड़ वाने में भी मदद करी. मदद में शामिल एक दिव्यांग ग्रामीण भी है. रतलाम पुलिस दोनों ग्रामीणों की सराहना कर रही है और दोनो को सम्मानित भी किया जा रहा है.
महिला ने ऐसे बचाई बच्ची की जान
ADVERTISEMENT
ग्रामीण महिला जिसके बहादुरी के खूब चर्चे हो रहे उसका नाम कालीबाई है. महिला के मुताबिक ये घटना तब घटित हुई जब बच्ची अपने घर से पिता को बुलाने के लिए दूध की डेयरी पर जा रही थी. तभी उसके पीछे दो बाइक सवार बदमाश पीछे लग गए. समझ आने पर बच्ची पास के एक मंदिर में जा पहुंची. वहां पर पहले से ही कालीबाई नाम की महिला पूजा कर रही थी. महिला एक ही झटके में किडनैपरों के मंसूबे समझ गई और तुरंत एक एक्शन हीरो की तरह किडनैपरों पर टूट पड़ी.
महिला को एक्शन में देख आस-पास के ग्रामीण भी किडनैपरों पर टूट पड़े और उनकी जम के पिटाई करी. घटना की सूचना पास के पुलिस चौकी में दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो किडनैपरों को पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने निकाला किडनैपरों का निकाला जुलूस
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दोनो किडनैपरों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा. सबक सिखाते हुए दोनों किडनैपरों का पूरे गांव में जुलूस भी निकाला है. दोनो किडनैपर ललितपुर और इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे है. दोनो के पुराने रिकोर्डस भी खंगाले जा रहे है. वहीं दूसरी तरफ महिला कालीबाई और दिव्यांग भंवर सिंह को सम्मानित कर रही है.
Note: ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT