Raksha Bandhan Bulldozer Rakhi: 'बुलडोजर बाबा राखी' आई मार्केट में, बाबा बने ब्रांड

ADVERTISEMENT

Raksha Bandhan Bulldozer Rakhi: 'बुलडोजर बाबा राखी' आई मार्केट में,  बाबा बने ब्रांड
social share
google news

रोशन जायसवाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Raksha Bandhan Bulldozer Rakhi: यूपी में बुलडोजर कई अपराधियों के मकान ढहाए। अब वाराणसी के दालमंडी इलाके में बाजार में 'बुलडोर बाबा राखी' खूब बिक रही है। इस राखी की बहुत डिमांड है। पहले फिल्मी सितारों और कार्टून करेक्टर वाली राखियां पसंद की जाती थी, लेकिन इस बार बुलडोजर वाली चलन में है।

Raksha Bandhan Bulldozer Rakhi: बुलडोजर ब्रांड बन गया है, 'बुलडोर बाबा राखी' का जो स्टोक मंगवाया था वो ज्यादातर बिक चुका है, लेकिन उसके बावजदू डिमांड जारी है। दुकानदार मोहम्मद आसिफ का कहना है कि उनकी मार्केट से पूर्वांचल के अलावा, एमपी और बिहार तक भी राखियों की सप्लाई होती हैं। बुलडोजर राखी होलसेल में 240 रूपए दर्जन के हिसाब से बेच रहें हैं।

ADVERTISEMENT

राखी खरीदने आए लोगों और दुकानदारों का कहना है कि सीएम योगी ने माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलवाया है, इसलिए लोगों द्वारा 'बुलडोर बाबा राखी' पसंद की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜