Rajasthan : पांच करोड़ रुपये की फिरौती से जुड़े अपहरण के मामले में दो आरोपियों सहित तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Rajasthan : पांच करोड़ रुपये की फिरौती से जुड़े अपहरण के मामले में दो आरोपियों सहित तीन गिरफ्तार
social share
google news

Rajasthan kidnaping case: राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद जिले के केलवा थाना पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के एक व्यक्ति का अपहरण कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे हरियाणा के दो बदमाशों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजसमंद की एक फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे।

राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि हरियाणा में हिसार जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र में 19 मार्च को एक बिना नंबरप्लेट की कार में कुछ बदमाशों ने सुंदर नाम के व्यक्ति का अपहरण किया था। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने सुंदर के छोटे भाई सुनील से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसे लेकर थाना आदमपुर में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि आदमपुर पुलिस ने इस संबंध में हिसार निवासी आरोपी रवि उर्फ धारी को पहले गिरफ्तार किया था लेकिन दो अन्य आरोपी पवन एवं श्रवण उर्फ सोनू फरार थे। चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फैक्टरी में दबिश देकर आरोपी पवन विश्नोई (22) और श्रवण उर्फ सोनू (34) के साथ एक अन्य व्यक्ति तुफेलदीन (24) को गिरफ्तार किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜