आठ महीने पहले 13 साल की बच्ची से हुआ था रेप, DNA रिपोर्ट से सामने आया चौंकाने वाला सच
आठ महीने पहले 13 साल की बच्ची से हुआ था रेप, DNA रिपोर्ट से सामने आया चौंकाने वाला सच
ADVERTISEMENT
Rajasthan Rape case : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 13 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. इस घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस डीएनए रिपोर्ट के जरिए आरोपी तक पहुंची. लड़की ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद 2 आरोपी पकड़े गए और वे भी नाबालिग निकले. अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि वह 8 महीने की गर्भवती है.
किशोरी गांव में अपनी दादी के साथ रहती थी. दादी गांव के घरों में काम पर जाती थीं और पिता मंदसौर में मजदूरी का काम करते हैं. जनवरी की शुरुआत में, लड़की को पैर जलाने के लिए मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. डॉक्टरों ने बच्ची का पेट फूला हुआ देखा तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने बच्ची की सोनोग्राफी कराई तो पता चला कि बच्ची 8 माह की गर्भवती है. डॉक्टरों ने मंदसौर में वाईडी नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी को काटकर 2 जनवरी 2022 को प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस को भेज दिया. इस बीच बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया.
रेप किसने किया किसी को नहीं पता
पुलिस ने बताया कि जब बालिका और परिजनों से बात की तो कोई भी ये नहीं बता पा रहा था कि बालिका के साथ वारदात कब हुई और किसने की. इस पर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की. बालिका की दादी जहां काम करती थी वहां मामले से जुड़े 10 परिचितों के DNA लेकर नवजात के DNA से मिलाया गया जो की मैच नहीं हुआ. इसमें एक बाल अपराधी भी शामिल था. इसके बाद बाल अपराधी के छोटे भाई का DNA लेकर नवजात के DNA से लिलाया गया जो मैच हो गया, इस पर उसे और उसके बड़े भाई दोनों के 25 मार्च को डिटेन कर बाल सुधार गृह भेज दिया. क्योंकि दोनों ने बालिका से रेप किया था.
ADVERTISEMENT
ऐसे चली मामले की जांच
ड़की को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अपनी तफ्तीश करती रही. इस दौरान लड़की ने कोर्ट में अपने 164 बयान दिए. इसमें एक जानी-पहचानी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था पुलिस ने सबूत जुटाकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया, एक की उम्र 16 साल और दूसरे की उम्र 17 साल है.
ADVERTISEMENT