पोर्न फिल्मों के चक्कर में जेल जाने वाले राज कुंद्रा अब दिखेंगे नए अवतार में, ऐसे हुआ गुपचुप काम

ADVERTISEMENT

पोर्न फिल्मों के चक्कर में जेल जाने वाले राज कुंद्रा अब दिखेंगे नए अवतार में, ऐसे हुआ गुपचुप काम
social share
google news

Porn Raj Kundra: राज कुंद्रा (Raj Kundra)...इस नाम को शायद अब किसी तार्रुफ (Introduction) की ज़रूरत नहीं है। एक साल पहले टीवी के पर्दे पर उनका नाम सुर्खियों (Headline) पर छाया हुआ था। मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetti) के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी (Pornography) का केस चला और पूरे 64 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रह चुके हैं। अभी तक जो राज कुंद्रा एक्टिंग करियर में किस्मत आजमाने वालों को मौका दे रहे थे... अब वो खुद फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग करते दिखाई देंगे।

खुलासा है कि UT नंबर 69 के नाम से बनने वाली फिल्म में खुद राज कुंद्रा एक्टर के तौर पर फिल्मी पर्दे पर नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग कुछ रोज पहले ही पूरी हुई है।

फिल्म का ये नाम इस वक़्त बॉलीवुड की गॉसिप करने वालों के गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। खुलासा तो यही है कि UT नंबर 69 दरअसल उस बैरक का नंबर है जिसमें 64 दिनों तक राज कुंद्रा आर्थर रोड जेल में रहे। खबर ये भी है कि महज़ 18 दिनों में पूरी हुई इस फिल्म को मुंबई के सब अर्बन इलाक़े मीरा रोड के डब्बा फैक्टरी में फिल्माया गया है। खबर ये भी है कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर बेचने की बजाए OTT प्लैटफॉर्म के प्राइम वीडियो पर बेचने की तैयारी हो रही है।

ADVERTISEMENT

Porn Raj Kundra: बॉलीवुड के सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म में राज कुंद्रा के अलावा कोई भी बड़ा नाम बतौर एक्टर नहीं लिया गया है। फिल्म की कहानी में सारा क़िस्सा राज कुंद्रा पर ही केंद्रित है। आर्थर रोड जेल में रहने के दौरान उन पर क्या बीती, उनके साथ क्या क्या हुआ उन सारी चीजों को इस फिल्म के कथानक का हिस्सा बनाया गया है।

द बिगर पिक्चर के बैनर तले बनी इस फिल्म को बड़े ही गुपचुप तरीके से शूट किया गया। जिसका कोई भी हो हल्ला नहीं हुआ। इस फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मीरा रोड की डिब्बा फैक्टरी को फिल्म के भीतर ऑर्थर रोड जेल के तौर पर ही दिखाया गया है।

ADVERTISEMENT

वैसे 2021 में राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्म बनाने और उसको बेचने के संगीन आरोप लगे थे। असल में इस केस में राज कुंद्रा के अलावा मुंबई पुलिस ने दस और लोगों को आरोपी बनाया था। मुंबई पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

ADVERTISEMENT

Porn Raj Kundra: चार्जशीट के मुताबिक जिन लोगों को पकड़ा गया था। उन सभी पर पोर्न फिल्म बनाने के साथ साथ फिल्मों और वेब सीरीज में नए लोगों को काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखा देने का आरोप है।

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक ये तमाम लोग नए मॉडल्स और फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रग्लर्स को रोल दिलाने का झांसा देते थे और उन्हें पोर्न फिल्म में काम देते थे। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक राज कुंद्रा और उनके साथी ऐसी सभी फिल्मों की शूटिंग मडआइलैंड और मलाड के बंगलों में शूट करते थे। और सभी की गिरफ्तारी भी राज कुंद्रा की पहचान के बाद की गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜