‘शिवलिंग’ पर विवादित कमेंट करने वाले प्रोफेसर रतन लाल अरेस्ट, गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
‘शिवलिंग’ पर विवादित कमेंट करने वाले प्रोफेसर रतन लाल अरेस्ट, गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
ADVERTISEMENT
Delhi News: वाम दलों से संबद्ध छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के बाहर प्रदर्शन किया।
लाल को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर ‘शिवलिंग’ पाए जाने के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया था।
छात्र कार्यकर्ता तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘‘हमारे शिक्षकों पर हमला बंद करो’’, ‘‘लोकतांत्रिक आवाज पर अंकुश लगाना बंद करो’’ और ‘‘प्रोफेसर रतन लाल को रिहा करो’’।
ADVERTISEMENT
दिल्ली विश्वविद्यालय हिन्दू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में लेफ्ट छात्र संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, छात्र प्रोफेसर की रिहाई की मांग कर रहे हैं #RatanLal #Gyanvapi pic.twitter.com/1aJwcok1x4
— Ganesh pathak (@ganeshpathak10) May 21, 2022
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने कहा कि जिला पुलिस के अलावा महिला पुलिसकर्मियों सहित बाहरी सुरक्षा बल की चार कंपनियां तैनात की गई हैं।
दिल्ली के एक वकील की शिकायत पर मंगलवार रात लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रोफेसर ने हाल में ‘‘शिवलिंग पर अपमानजनक, उकसाने वाला और भड़काऊ ट्वीट’’ साझा किया था।
ADVERTISEMENT
लाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295ए (धर्म का अपमान कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT