एक तो बिना हेलमेट, दूसरे हाथ में फोन, पब्लिक ने पूछे सवाल, तो इतने झूठ बोले कि वायरल हुआ VIDEO
Policeman Riding bike without Helmet: नियम कानून को ठेंगा दे रहे पुलिसकर्मी, बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए फोन पर बात, पुलिसवाले का ये वीडियो वायरल. read more crime news on crimetak website
ADVERTISEMENT
Police Viral Video: सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य होता है. नियमों का ठीक से पालन हो, इस कारम उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाया जाता है. लेकिन आज की हकीकत यह है कि जिन पुलिस वालों को नियमों तोड़ने वालों की नजर रखने जिम्मेदारी दी जाती है, वो खुद इनका पालन नहीं करते हैं. पुलिसवाले खुद ही ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आते. कहीं बिना हेलमेट खाकी वर्दी वाले गाड़ी को लेकर फर्राटा भरते हैं तो कहीं दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने से भी बाज नहीं आते.
अब इसी कड़ी में दो पुलिसवालों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पुलिसवाले कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं जब इस मामले में उनसे सवाल किया गया तो आप जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए. अब इस मामले पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.
Policeman Riding bike without Helmet: वीडियो में आप देख सकते हैं दो पुलिसवाले एक बाइक से जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि किसी ने हेलमेट नहीं पहना है. इतना ही नहीं जो पुलिसवाला बाइक चला रहा, वह फोन पर मजे से बात भी कर रहा है. उसी दौरान कुछ लोग बगल से गुजर रहे होते हैं. उन्होंने पुलिस वाले से पूछा कि आप फोन पर क्यों बात कर रहे हैं? इस पर पुलिसवाले ने कहा कि अगर किसी के मरने की खबर आ गई या फिर कोई घटना घट गई तो क्या होगा? इसलिए, फोन पर बात कर रहे हैं. वहीं, जब पूछा गया कि हेलमेट क्यों नहीं पहना है? इस पर जो जवाब मिलता है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. देखें वीडियो...
ADVERTISEMENT
जरा सोचिए, कानीन का रक्षक ही अगर उसका मजाक उड़ाए तो परिणाम क्या होगा? जाहिर सी बात है आम लोग भी बेपरवाह हो जाएंगे. यह वायरल वीडियो कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है. लेकिन, कैमरे में जो पल कैद हुआ है वो कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.
Bechaare..
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 26, 2021
Galat jawaab...😝😝😝
Jab ek jhooth bolo🥱🥱
To
Uske liye bar bar bolna padte hai...😜😪😪🥶@Shivani_Mzn thanks@ipsvijrk @ipskabra @arunbothra pic.twitter.com/0t7968PTXo
पुलिस वाले का जवाब सुनकर आप भी जरूर हैरान रह गए होंगे. क्योंकि, कानून का रक्षक ही अगर इस तरह का काम करे तो आम पब्लिक के साथ क्या होगा? इस वीडियो को एक पुलिस ऑफिसर IPS रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेचारे...गलत जवाब...जब एक झूठ बोलो तो उसके लिए बार-बार झूठ बोलने पड़ते हैं...'.वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कुछ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT