चेकिंग के दौरान दरोगा ने बाइक सवार को जड़े थप्पड़, खुद भी नहीं पहना था मास्क, देखें Video

ADVERTISEMENT

चेकिंग के दौरान दरोगा ने बाइक सवार को जड़े थप्पड़, खुद भी नहीं पहना था मास्क, देखें Video
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के पटना में मोबाइल छीनने की रिपोर्ट लिखाने थाने गई महिला के साथ दरोगा की बदतमीजी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरपुर से एक और दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा एक बाइक सवार युवक को सरेआम थप्पड़ मार रहा है. बताया जा रहा है कि यह वाक्या उस समय हुआ जब पुलिस इलाके की मुख्य सड़क पर वाहन और मास्क की जांच कर रही थी.

दरोगा ने बीच सड़क बाइक सवार को जड़े थप्पड़

मंगलवार को वाहन व मास्क जांच की दौरान ब्रह्मपुरा थाने के दरोगा ने बाइक सवार युवक को बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जांच के दौरान खुद दरोगा ने मास्क नहीं पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने नगर डीएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए.

ADVERTISEMENT

एसएसपी जयंत कांत ने मामले की जांच के आदेश दिए

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जांच के दौरान युवक पुलिस अधिकारी से बाइक को थाने ले जाने की बात कह रहा है. युवक दरोगा से बोल रहा है कि सर थाने ले चलिए, मैं बाइक वहां छोड़ा दूंगा, इस पर बाइक की चाबी मांगते हुए दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ देता है और धमकाते हुए उसके कॉलर पकड़क धक्का दे देता है.

ADVERTISEMENT

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

ADVERTISEMENT

युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ दूसरे पुलिस कर्मियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को मौके पर ही बाइक छोड़ दी और पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया. इस पूरी घटना का वीडियो अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने लगा.

BJP कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे थूक भी चटवाया, शर्मनाक हरकत का VIDEO VIRAL

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜