आ रही है LSD 2, सेक्ट क्राइम और थ्रिल का कॉकटेल, लव, सेक्स और धोखा 2 अप्रैल में सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ADVERTISEMENT

आ रही है LSD 2, सेक्ट क्राइम और थ्रिल का कॉकटेल, लव, सेक्स और धोखा 2 अप्रैल में सिनेमाघरों में होगी...
फाइल फोटो
social share
google news

Mumbai Bollywood: फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी की 'लव, सेक्स और धोखा 2' आगामी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बनर्जी ने 2010 में इस फिल्म का पहला भाग निर्देशित किया था और उन्होंने फिल्म दूसरे भाग का भी निर्देशन किया है। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 2021 की 'संदीप और पिंकी फरार' थी। 

लव सेक्स और धोखा 2 का पोस्टर रिलीज

निर्माता एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने एक पोस्टर के साथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताया। स्टूडियो ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा 'ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान , बस इतना समझ लीजिए, 'लव सेक्स और धोखा' का दरिया है और डूब के जाना है! 'लव सेक्स और धोखा 2' सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को।'

लव, सेक्स और धोखा का दरिया और डूब के जाना 

'लव सेक्स और धोखा 2' एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। इससे पहले 'लव सेक्स और धोखा' साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दिबाकर बनर्जी ने ही डायरेक्ट किया था। एक्टर राजकुमार राव, नेहा चौहान, अंशुमान झा और नुसरत भरुचा समेत कई स्टार्स थे जो आज ओटीटी पर एक्टिवली काम कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜