MP News: "जय श्री राम" बोलने पर बच्चों को किया सस्पेंड?, प्रिंसिपल बोले- इस वजह से लिया एक्शन

ADVERTISEMENT

MP News:  "जय श्री राम" बोलने पर बच्चों को किया सस्पेंड?, प्रिंसिपल बोले- इस वजह से लिया  एक्शन
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (Sagar St. Joseph's School) में कथित रूप से 'जय श्री राम' के नारे लगाने के आरोप में छात्रों के निलंबन ने जोर पकड़ लिया है, जिसके बाद ABVP कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. ABVP का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने जय श्री राम के नारे लगाने पर कुछ बच्चों को सस्पेंड कर दिया.

वहीं स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 1 बच्चे को निलंबित करने की बात कही है. दूसरी ओर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया और जिला कलेक्टर ने एक जांच समिति गठित की, जिसने स्कूल में बच्चों और शिक्षकों से 3 घंटे तक पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. जांच कमेटी का कहना है कि स्कूली बच्चों ने शिक्षकों की हूटिंग करते हुए गो बैक गो बैक के नारे लगाए, जिसके चलते एक बच्चे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जय श्री राम के नारे लगाने को लेकर कुछ सामने नहीं आया है.

दरअसल, सागर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को कुछ छात्रों को निलंबित कर दिया गया. निलंबन और कार्रवाई के दो पक्ष सामने आए. जहां एक तरफ यह आरोप लगाया गया कि बच्चों ने "जय श्री राम" का नारा लगाया, वहीं स्कूल ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. इस खबर को एक राष्ट्रीय समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया गया था.

ADVERTISEMENT

इसके बाद मामला और गरमा गया. छात्र संगठन एबीवीपी ने स्कूल पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विरोध के चलते एहतियात के तौर पर स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें करीब 3 घंटे तक एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, सीएसपी केपी सिंह ने स्कूल में बच्चों व शिक्षकों के बयान लिए.

जांच कमेटी ने बताया कि स्कूली बच्चों ने शिक्षकों को हूट करते हुए गो बैक गो बैक के नारे लगाए, जिसके चलते एक बच्चे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उधर, तमाम विवादों के बाद स्कूल प्रबंधन ने कहीं न कहीं अपना आधिकारिक स्टैंड रखा. सेंट जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मौली थॉमस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लंच के समय की बात है जहां दसवीं कक्षा के छात्र अपने ब्लॉक के छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने गए थे और ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों ने उन्हें बुलाया. वापस जाओ. उसने उन नारों को दोहराया, शिक्षकों ने इसकी शिकायत की, उसके बाद बच्चे को 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया, और इसे ज्यादा कुछ नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜