मामूली विवाद में ये DSP सिर्फ लुंगी लपेट लड़ने बाहर आए, लुंगी खुली तो वायरल हुआ ये VIDEO

ADVERTISEMENT

मामूली विवाद में ये DSP सिर्फ लुंगी लपेट लड़ने बाहर आए, लुंगी खुली तो वायरल हुआ ये VIDEO
social share
google news

Madhya Pradesh DSP Viral Video : मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस के एक डीएसपी का एक कथित वीडीयो सोशलि मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल डीएसपी अपनी बीएमडब्ल्यू कार पर पड़ोसी के घर से आ रही धूल गिरने की वजह से परेशान थे. इसी चक्कर में उन्होंने पहले तो पड़ोसी के साथ लड़ाई की और बाद में उल्टे पड़ोसी पर ही केस दर्ज करा दिया.

वीडियो में वह अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि वह तौलिया लपेटकर ही घर के बाहर पड़ोसी से झगड़ा करने निकल गए. पड़ोसी रिटायर्ड बैंक ऑफिसर और डीएसपी के बीच हाथापाई हो रही थी, उसी दौरान बीच सड़क पर उनका तौलिया खुल गया, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट मामले में डीएसपी ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

DSP Towel Open on Road: मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त इकाई के डीएसपी वेदांत शर्मा का घर इंदौर के कनाड़िया इलाके के हैं. वहीं बगल में उनके पड़ोस में संदीप विज का मकान है. संदीप विज रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं. उनके घर में पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा था. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से डीएसपी वेदांत शर्मा के कार और घर पर धूल गिर रही थी. इसकी वजह से दोनों के बीच बीते दिनों विवाद हो गया. विवाद के दौरान डीएसपी वेदांत शर्मा गुस्से में टॉवल लपेटे हुए ही घर से बाहर निकले और पड़ोसी के साथ लड़ाई करने लगे. वे पड़ोसी को पीटने भी लगे.

ADVERTISEMENT

मारपीट के मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की (FIR On DSP’S Neighbour) गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜