Ajab-Gajab: महिला ने पति को नपुंसक बताया तो DSP ससुर ने कहा मैं उसकी कमी पूरी कर दूंगा...

ADVERTISEMENT

Ajab-Gajab: महिला ने पति को नपुंसक बताया तो DSP ससुर ने कहा मैं उसकी कमी पूरी कर दूंगा...
social share
google news

Indore Crime News : UP के हरदोई (Hardoi) में रहने वाली एक महिला ने मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले पति के खिलाफ नपुंसक (impotent) होने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसके ससुर भी उसके प्रति गलत सोच रखते हैं.

महिला का कहना है कि शादी के बाद उसके ससुरालवाले उसे अपने साथ नहीं ले गए. इसी बीच उसका पति भी नौकरी के लिए अमेरिका चला गया. 1 साल बाद जब वह अमेरिका गई तो सारा सच सामने आया. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Viral Ajab-Gajab News : पति को नपुंसक होने का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई है. उसने बताया कि मेरी मुलाकात मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए साल 2019 में इंदौर के DSP के बेटे से हुई थी. इसके बाद वे फोन पर बात करने लगे. दोनों परिवारों की रजामंदी से 2020 को यूपी के हरदोई में कोर्ट मैरिज हुई थी.

ADVERTISEMENT

फिर उसके पति अमेरिका चले गए. 2021 में जब वो खुद अमेरिका गईं तो दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. बाद में जब महिला को पता चला कि उसका पति नपुंसक है तो उसने यह बात अपनी ननद को बताई. जिस पर ननद ने कहा कि उसके भाई को हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम हैं वो कुछ दिन में ठीक हो जाएगा.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर उसने इसकी शिकायत अपने DSP ससुर से की. जिस पर उन्होंने कहा, " तुम मेरे बेटे के लिए ऐसा न बोलो. जो सुख वो तुम्हें नहीं दे पा रहा है वो मैं तुम्हे दूंगा. "

ADVERTISEMENT

जब महिला ने ये सारी बातें अपने पति से कही तो उसने उसे खूब मारा. उसकी ननद भी आ गई और उसे प्रताड़ित किया. जब महिला ने अपने पिता को सारी बात बताई तो उसने महिला को वापस घर बुला लिया.

ADVERTISEMENT

महिला ने बताया कि ससुराल वालों ने उसे फोन पर धमकी दी, और शिकायत वापस लेने को कहा हैं. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे और उसके पापा को जान का खतरा भी हो सकता है.

मामले में ASP अनिल कुमार का कहना है, ''जांच का जिम्मा थाना अध्यक्ष को सौंपा गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इंदौर पुलिस से भी मदद ली जाएगी. जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी. महिला की तरफ से शिकायत ली गई है. महिला ने यह भी बताया है कि हमने शादी के वक्त 11 लाख रुपये और एक सोने की अंगूठी दी थी. उसकी भी जांच की जा रही है।"

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜