बच्ची के गले पर चाकू रखकर मां से बलात्कार

ADVERTISEMENT

बच्ची के गले पर चाकू रखकर मां से बलात्कार
social share
google news

Maharashtra Crime News: महारष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. छोटी बच्ची के गले पर चाकू रख कर उसे मार डालने की धमकी देते हुए एक महिला के साथ रेप किया गया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नासिक जिले के सातपुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. क्रूरता के इस रुप को देख कर पुलिस भी हैरत में है.

Nashik Rape Case: महिला के साथ कई बार धमकी देकर आरोपी आजाद शेख ने रेप किया है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर यह बताया कि आरोपी ने त्रयंबकेश्वर के एक लॉज में 17 दिसंबर को महिला के साथ डरा धमकार पूरी रात रेप किया. जब पीड़िता ने किसी तरह से अपने आप को छुड़ाना चाहा तो आरोपी लने उसकी छोटी सी बच्ची के गले पर एक चाकू रख दिया और उसे जान से मारने ती धमकी दी. इसके बाद इसी तरह से धमकी देते हुए उसने संबंधित महिला के साथ अलग-अगल जगहों पर कई बार रेप किया.

आरोपी आजाद शेख ने संबंधित महिला के साथ 17 दिसंबर को एक लॉज में रात भर रेप किया. इसके बाद वह उस महिला को अपने दोस्त के घर ले गया. वहां भी उसने महिला के साथ कई बार रेप किया. इसके बाद उसने महिला को छोड़ दिया और नासिक से भागने की कोशिश करने लगा. इसके लिए वह रेलवे स्टेशन तक पहुंचा. बाहर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा था.

ADVERTISEMENT

UP: सुहागरात में पत्नी को खिलाई नशीली दवा, दोस्तों संग मिलकर पति ने किया रेप

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

लेकिन पुलिस को उसकी इस करतूत की भनक लग गई. पुलिस तुरंत नासिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंची और आरोपी को धर दबोचने में सफल हुई. इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पर धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक श्याम जाधव ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. प

ADVERTISEMENT

पिछले कुछ दिनों से नासिक में अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. नकली नोटों से लेकर , एक साथ एक ही हफ्ते में तीन मर्डर और जिले में पिछले महीने हुई तीन डकैतियों के मामले ने नासिक की एक शांत जिला होने की छवि को धक्का पहुंचाया है.

ADVERTISEMENT

5 से 6 साल की छोटी बच्चियों का करता था रेप, सीरियल रेपिस्ट का ऐसे हुआ खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜