'ये सब बंद करो नहीं तो...', सीमा हैदर पर बन रही फिल्म को लेकर राज ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी
Seema Haider News: पाकिस्तान की सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की घोषणा से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है.
ADVERTISEMENT
Seema Haider News: पाकिस्तान की सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की घोषणा से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. मेरठ के रहने वाले अमित झानी ने सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर आधारित 'कराची टू नोएडा' नामक फिल्म बनाने का इरादा जताया है. इसके साथ ही उन्होंने सीमा को एक और फिल्म में रोल का ऑफर भी दिया है. हालाँकि, उसके बाद से अमित झानी को लगातार धमकियाँ और चेतावनियाँ मिल रही हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने पहले भी अमित को धमकी दी थी. अब राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पार्टी ने भी अमित झानी को चेतावनी जारी की है. मनसे नेता अमय खोपकर ने ट्वीट किया, ''हम दृढ़ता से अपने रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में जगह नहीं दी जानी चाहिए. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला हैं जो फिलहाल भारत में हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट हैं . हमारे इंडस्ट्री के कुछ उभरते कलाकार प्रचार के लिए उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. इन गद्दार निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती?"
मनसे ने ऐसी हरकतें तुरंत बंद करने की सार्वजनिक चेतावनी दी है. अन्यथा उन्हें मनसे की ओर से कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर वे नहीं सुनेंगे तो परिणाम भुगतेंगे.
ADVERTISEMENT
हाल ही में जानी फायरवर्क्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित जानी को अभिषेक सोम ने भी धमकी दी थी. अमित जानी ने अभिषेक सोम पर सीमा हैदर को अपनी फिल्म में लेने का फैसला करने के बाद धमकी देने का आरोप लगाया था. यह शिकायत ट्वीट के जरिए पुलिस में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद अभिषेक सोम ने अमित झानी के खिलाफ नोएडा कमिश्नर को शिकायती पत्र भी भेजा था.
इस मामले में ट्विस्ट लाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी के लिए फ्लाइट बुक कर उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह देकर व्यंग्य किया है. अभिषेक सोम ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की. अभिषेक ने सुझाव दिया कि अमित झानी को पाकिस्तान जाकर अपनी हीरोइन को साथ ले जाना चाहिए. अंजू पहले से ही वहाँ है; वे वहां रह सकते हैं और वहां फिल्में बना सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इस स्थिति पर अमित जानी ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक सोम की बात को खारिज कर दिया. अमित जानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां भारत से ज्यादा पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं. यह समाजवादी पार्टी नहीं है; यह नमाजवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव की वजह से वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं.
ADVERTISEMENT
जहां तक अमित जानी द्वारा बनाई जाने वाली फिल्मों की बात है तो उन्होंने घोषणा की है कि वह सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे, जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' होगा. इसके अतिरिक्त, अमित ने सीमा को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर एक फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका की पेशकश की है. इसके अलावा, उन्होंने भारत से पाकिस्तान की यात्रा करने वाली अंजू के साथ 'माई अब्दुल इज़ नॉट लाइक दैट' नाम से एक फिल्म बनाने के अपने इरादे की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT