Masoom Sawaal Controversy: सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर!
Masoom Sawaal Controversy: फिल्म के पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मामले में फिल्म 'मासूम सवाल' के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Masoom Sawaal Controversy: हिंदी फिल्म ’मासूम सवाल’ (Masoom Sawal) के निर्माता और निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। इसको लेकर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। दरअसल विवाद है फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर।
हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर की शिकायत पर रविवार को फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। राठौर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साहिबाबाद और गाजियाबाद में दो सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां फिल्म दिखाई जा रही है। बाद में पुलिस ने दोनों सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
ADVERTISEMENT
'मासूम सवाल' फिल्म 5 अगस्त 2022 को रिलीज हुई है। फिल्म का उद्देश्य मासिक धर्म के बारे में जागरुकता पैदा करना है। फिल्म के पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई गई है, जिसे लेकर अब हंगामा मचा हुआ है।
ADVERTISEMENT