फिल्म 'कोई मिल गया' में टीचर बन ऋतिक को परेशान करने वाले इस मशहूर एक्टर का निधन
SUNIL MAURYA
हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है. 3 अगस्त की शाम मुंबई में सीने में तेज दर्द के बाद मौत हुई.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
साल 1997 में वह पहली बार भाई-भाई फिल्म में नजर आए थे. पर चर्चा में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ से आए थे.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
मिथिलेश सत्या, ताल, फिजा, गदर एक प्रेम कथा, अशोका द ग्रेट, रोड, गांधी माय फादर, हल्ला बोल, रेडी, माय फ्रेंड, अर्जुन पटियाला, शाहिद कपूर की फटा पोस्टर निकला हीरो में भी काम कर चुके हैं.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
कोई मिल गया फिल्म में मिथिलेश वही टीचर बने थे जो रोहित बने ऋतिक रोशन को जलील करके अपनी क्लास से बाहर निकाला था.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
खबर है कि मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ समय पहले ही टल्ली जोड़ी नाम की वेब सीरीज में काम मिला था.
mithilesh chaturvedi death | Social Media
बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ मिथिलेश ने थिएटर में भी काम किया था. थिएटर में उनके योगदान को काफी सराहा भी गया है.