इस जेल के कैदियों को भजन प्रतियोगिता में भाग लेने पर सजा में मिलेगी छूट, जानें किस राज्य की जेल में ऐसा हो रहा है

ADVERTISEMENT

इस जेल के कैदियों को भजन प्रतियोगिता में भाग लेने पर सजा में मिलेगी छूट, जानें किस राज्य की जेल में...
जेल नियमों के अनुसार विशेष माफी देने का अधिकार
social share
google news

Jail News: महाराष्ट्र की जेलों ने कैदियों के लिए आयोजित भजन और अभंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कैदियों को 'विशेष माफी' देने की योजना बनाई है. शरद खेल ने महाराष्ट्र जेल विभाग के आदर्श वाक्य "सुधार और पुनर्वास" के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सांस्कृतिक फाउंडेशन, पुणे और महाराष्ट्र जेल विभाग ने जेलों के कैदियों के लिए राज्य स्तरीय अभंग और भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें कैदियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. सभी प्रतिभागी टीमों ने बहुत ही भक्तिमय वातावरण एवं उत्साह के साथ भजन एवं अभंग प्रस्तुत किये.

जेल नियमों के अनुसार विशेष माफी देने का अधिकार

प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के साथ-साथ  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बैंडों के उत्साह एवं अनुशासन को देखते हुए जेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और जेल एवम सुधार सेवाओं के महानिरीक्षक अमिताभ गुप्ता ,जिन्हें महाराष्ट्र राज्य जेल नियमों के अनुसार विशेष माफी देने का अधिकार है उन्होंने विशेष माफी का एक आदेश जारी किया है.

ADVERTISEMENT

90 दिनों की मिलेगी छूट

आदेश के अनुसार ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित जेल टीमों को सजा में 90 दिनों की छूट मिलेगी. साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाले जेल टीम के कैदियों को सजा में 60 दिन और अन्य भाग लेने वाली टीमों को 30 दिनों की छूट दी जाएगी। जेल विभाग के मुताबिक इस माफी से कैदियों में सकारात्मक मानसिकता का निर्माण होगा. साथ ही, जेल से उनकी शीघ्र रिहाई से समाज में उनके पुनर्वास में मदद भी मिलेगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜