शर्त के लिए 60 साल के बुजुर्ग पी गए नाली का गंदा पानी, सरपंच ने लगाई थी शर्त, Video
शर्त के लिए 60 साल के बुजुर्ग ने लिए पी गया नाली का गंदा पानी, सरपंच ने लगाई थी शर्त, Video
ADVERTISEMENT
MP Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल वहां एक बुजुर्ग को मजाक-मजाक में नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया. घटना विदिशा के आनंदपुर थाने के जावती गांव की है. घटना तीन दिन पुरानी है और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश में सरपंच ने नाली का पानी पीने की लगा दी शर्त, ग्रामीण के पानी पीने का वीडियो वायरल#MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/wrP27kwHO4
— Privesh Pandey (@priveshpandey) January 16, 2022
वीडियो में यह देखा गया है कि 60 साल के पन्नालाल ने नाली का पानी अपने हाथों में उठाया और उसे पी लिया. घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने पन्नालाल के पानी पीने के बाद उसे शाबाशी भी दी. बताया जा रहा है कि यह मामला विदिशा के जवती गांव के कुशवाहा इलाके का है. 14 सिकेंड के इस वीडियो में कई और लोगों की आवाज भी सुनने को मिली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गांव के सरपंच का एक प्रतिनिधि के साथ कई और युवा भी शामिल हैं. इस पर जब पन्नालाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे उत्तेजित होकर नाले का पानी पी लिए थे. बताया जा रहा है कि पन्नालाल गांव के कुशवाहा इलाके से गुजर रहा था तभी उसकी सुपारी नाली के पानी में गिर गई थी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पन्नालाल ने सुपारी को नाली से निकाल कर उसे साफ पानी से धो लिया था। इसके बाद ही पन्नालाल के साथ नाली के पानी पीने वाली घटना घटी है. शर्त जीतने के बाद पन्नालाल को 2000 रुपए मिल गए थे.
बुजुर्ग का कहना है कि यह पूरा मामला मजाक का है और फिलहाल किसी ने भी इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या इतना भद्दा भी मजाक कोई कर सकता है? क्या सभ्य समाज में लोग किसी को मजाक में ऐसा कृत्य करने के लिए उकसा सकते हैं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT