PUBG Murder केस में बड़ा खुलासा, 'प्रॉपर्टी डीलर अंकल मम्मी से मिलने आते थे, इसी बात को लेकर मां को मार डाला'
PUBG Murder : इस केस में अब हत्या का मकसद साफ होता जा रही है कि आरोपी ने अपनी मां का कत्ल क्यों किया ? लेकिन अभी भी कई सवाल है जिनका जवाब जानना बेहद जरूरी है। Read more crime news Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
LUCKNOW PUBG MURDER CASE : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए हत्याकांड के आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी ने साफ कहा है कि उसकी मां से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे। जब आरोपी ने इसका विरोध किया तो उसकी मां से उसे मारा। इसी बात को लेकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। इससे पहले तरह तरह की थ्योरियां इस मामले को लेकर चल रही थी, लेकिन अब ये बात सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए है।
क्या बोला आरोपी ?
ADVERTISEMENT
Murder Case Hindi : आरोपी नाबालिग बेटे ने बाल कल्याण समिति (CWC) की पूछताछ में कहा, ''जब पापा नहीं होते थे, तब मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था। मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी, जिसके बाद पापा और मम्मी के बीच जमकर लड़ाई हुई। इसके बाद मम्मी ने मुझे खूब मारा। तभी से मेरे मन में अंदर से गुस्सा भरा था। इससे पहले मैंने पापा से कहा था कि मुझे यह सब पसंद नहीं है तो पापा ने कहा कि मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता। बेटे ने सुना और कहा कि मैं क्या करूं? पापा ने बोले कि जो मन में है, तुम वह करो।''
आरोपी ने कहा, ''कुछ दिन बाद मम्मी के पैसे (10 हजार रुपए) गायब हुए, जो मैंने नहीं लिए, फिर भी मेरी जमकर पिटाई की गई। मैं खून के घूंट पी के रह गया। मुझे मम्मी ने खाना भी नहीं दिया। मैं पूरी रात भूखा रहा और तभी मैंने सोच लिया कि अब खाना तभी खाऊंगा, जब इस बात का बदला ले लूंगा। उसके बाद रात में हम तीनों (मां, छोटी बहन और आरोपी खुद) सो रहे थे। मैं उठा, पिस्टल निकाली और मम्मी को गोली मार दी।''
ADVERTISEMENT
उसने कहा, ''पापा को सब जानकारी थी कि घर में क्या चल रहा है। यहां तक कि पापा गुस्सा होते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे, फिर मैंने ही मां को गोली मार दी। उसके लिए पापा ने फोन पर मुझसे कहा कि तूने अपनी मां को मार दिया, लेकिन घर में अब बहुत शांति है।''
ADVERTISEMENT
UP Crime News : अब सवाल ये उठता है कि उसके पिता को घर की सारी स्थिति के बारे में पता था तो वो विरोध क्यों नहीं कर रहा था ?
इसके अलावा कई और सवाल है ? मसलन
क्या आरोपी के पिता को अपनी पत्नी के बारे सारी जानकारियां थी ?
अगर थी कि उसने ये सब रोकने के लिए क्या किया ?
क्या जानबूझकर उसने अपने बच्चे से कत्ल करवाया ?
क्या वाकई यही वजह है जो आरोपी कह रहा है ?
क्या विरोध करने के बावजूद घर की परिस्थिति नहीं बदल रही थी ?
क्या पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ की है ?
प्रॉपर्टी डीलर ने क्या खुलासा किया है ?
ये ऐसे सवाल है , जिसका जवाब जानना बेहद जरूरी है, तभी सच सामने आएगा।
ADVERTISEMENT