प्रेमिका के चक्कर में ऐसे घनचक्कर बन कुएं में ऐसे गिरा प्रेमी देखें Video

ADVERTISEMENT

प्रेमिका के चक्कर में ऐसे घनचक्कर बन कुएं में ऐसे गिरा प्रेमी देखें Video
social share
google news

Lucknow Viral Video : यूपी के लखनऊ में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी गहरे कुएं में गिर गया. प्रेमी की चीखने की आवाज सुनकर गश्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी और रस्सी का इंतजाम किया, जिसके बाद युवक को कुएं से निकालकर जान बचाई.

यह घटना रात ढाई बजे की है. युवक को कुएं से निकालने में पुलिस को रस्सी डालकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना बिजनौर स्थित माती गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इस दौरान रात गहरी और अंधेरी होने की वजह से एक कुआं नजर नहीं आया. युवक सीधे कुएं में जा गिरा. इसके बाद वहां से वह चिल्लाने लगा. इस दौरान रात में गश्त कर रहे पुलिस वालों को आवाज सुनाई दी.

पुलिस ने देखा तो कुएं से आ रही थी आवाज

ADVERTISEMENT

पुलिस ने देखा कि किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही है तो तुरंत छानबीन की. पुलिस ने देखा कि एक युवक कुएं के अंदर से चिल्ला रहा था. पुलिस ने तुरंत गांव वालों की मदद से रस्सी और एक लकड़ी का इंतजाम किया. इसके बाद रस्सी को कुएं में डाला गया. काफी देर तक कुएं में रहने की वजह से युवक को ठंड लग गई थी. रस्सी के सहारे उसे कुएं से निकाला गया. इससे उसकी जान बचाई जा सकी.

कमिश्नर बोले: किसी से मिलने पहुंचा था युवक

ADVERTISEMENT

कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के मुताबिक, युवक देर रात माती गांव में किसी से मिलने पहुंचा था. युवक बिजनौर क्षेत्र में रहता है. हालांकि पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचा ली गई है. उसको कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜