‘लप्पू सा सचिन..झींगुर सा लड़का’, कौन है इस डायलॉग से फेमस हुई 'भाभी'

ADVERTISEMENT

‘लप्पू सा सचिन..झींगुर सा लड़का’, कौन है इस डायलॉग से फेमस हुई 'भाभी'
lappu sa sachin jhingur sa ladka viral statement
social share
google news

Lappu Sa Sachin Viral Statement: सीमा हैदर केस पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन इस बीच सबका ध्यान सीमा सचिन से हटकर उनके पड़ोसी पर चला गया है. जिनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी बातें सुनकर हर कोई हैरान है. ये इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि 'लप्पू सा सचिन' शब्द ईजाद करने वाली महिला का नया वीडियो सामने आया है, इसके साथ ही वीडियो को देखते ही यूजर्स सचिन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Lappu Sa Sachin Video Viral: एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कहती हैं, 'सचिन! क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन है... वो झींगुर सा लड़का... बोलता वो है न... बोल वो पावे न... ऐसा क्या है सचिन में? उससे प्यार करेगी सीमा.' 


अब सीमा हैदर से हटकर उनकी भारतीय पड़ोसन पर टिक गई हैं, जिनकी हाजिर जवाबी और हास्य ने देसी ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. उनकी बात सुनकर हर कोई हैरान है. वह इंटरनेट पर एक बार फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि ‘लप्पू सा सचिन’ शब्द गढ़ने वाली महिला का एक नया वीडियो सामने आया है.

Sachin Meena Padosan Video


अब सचिन और सीमा के साथ साथ यह महिला भी कथित सोशल मीडिया सेंसेशन हो चली हैं. अब उनके घर के बाहर भी यूट्यूबर और मीडिया के लोग पहुंच रहे हैं कि शायद उनके साथ भी महिला का कोई वीडियो वायरल हो जाए. वायरल होने का यह नशा लगातार देखा जा सकता है कि इसके लिए लोग किस हद तक पहुंच रहे हैं. कोई जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई उटपटांग हरकतें कर रहा है. और इस सब की वजह है- सोशल मीडिया पर वायरल होना.

ADVERTISEMENT

यशराज मुखाते ने सीमा की पड़ोसन की उनके पति सचिन पर की गई टिप्पणी पर एक सॉन्ग क्रिएट किया है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि यशराज गा रहे हैं- बोल वो पाए ना, किसी को भाए ना, समझ आए ना... ऐसा क्या है सचिन में...इसके बाद सचिन की पड़ोसन का वायरल वीडियो है जोड़ा गया है जिसमें वह बोल रही है- लप्पू सा सचिन है, झिंगूर सा लड़का.. क्या है सचिन में! 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜