इस फेमस मॉडल की जन्मदिन पर हुई मौत, लाश खिड़की से लटकी हुई मिली, सुसाइड है या मर्डर?

ADVERTISEMENT

इस फेमस मॉडल की जन्मदिन पर हुई मौत, लाश खिड़की से लटकी हुई मिली, सुसाइड है या मर्डर?
social share
google news

Kerala model Sahana dead: मलयाली मॉडल सहाना ने 12 मई 2022 को अपना 21वां जन्मदिन मनाया. लेकिन कौन जानता था कि यह जन्मदिन उनका आखिरी दिन बन जाएगा. उनके परिवार को 13 मई की रात 1 बजे सहाना की मौत की खबर मिली.

पति पर हत्या का आरोप

सहाना की मां ने सज्जाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी कभी सुसाइड नहीं कर सकती. सज्जाद और उसका परिवार सहाना को परेशान कर रहा था. सहाना की मां ने उन्हें अलग रहने की सलाह दी थी, लेकिन अलग रहने के बाद भी सज्जाद सहाना को पैसों के लिए परेशान करता था. सहाना की मां ने कहा कि सज्जाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की थी.

परिवार वालों से मिलना चाहती थीं सहाना

सहाना की मां के मुताबिक सहाना अपने जन्मदिन पर घरवालों से मिलना चाहती थीं, लेकिन सज्जाद ने इस पर भी रोक लगा दी थी. सहाना ने कई ज्वैलरी विज्ञापनों में काम किया था और उनकी शादी अभी डेढ़ साल पहले हुई थी. एक हफ्ते पहले सहाना की मां की सलाह पर दोनों अपने परिवार से अलग हो गए और किराए के मकान में शिफ्ट हो गए. पड़ोसियों के मुताबिक सज्जाद के चिल्लाने की आवाज आई. जब वह देखने गए तो देखा कि सहाना किसी बात पर रिएक्ट नहीं कर रही थीं. पड़ोसियों के कहने पर सज्जाद ने पुलिस को सूचना दी.

ADVERTISEMENT

बहस के बाद मृत पाया गया

आपको बता दें कि सज्जाद पहले कतर में काम करता था और भारत में बेरोजगार था. 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सहाना के बर्थडे पर सज्जाद देर से घर आया, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस के बाद सज्जाद ने सहाना को बाथरूम में मृत पाया. बाथरूम से प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद हुई है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜