12 साल तक पत्नी को कमरे में रखा कैद, बॉक्स में करती थी टॉइलट, रोंगटे खड़े कर देगी पति की करतूत
karnataka News: कर्नाटक के मैसूर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT
karnataka News: कर्नाटक के मैसूर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को 12 साल तक घर के एक कमरे में बंद रखा. पीड़ित महिला शौचालय के लिए कमरे के कोने में रखे एक बक्से का इस्तेमाल करती थी. पति की हैवानियत का शिकार हुई महिला ने पुलिस को पूरी कहानी बताई है. हालाँकि, महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और अपने माता-पिता के साथ रहने का फैसला किया.
जानकारी के मुताबिक ये मामला कर्नाटक के मैसूर का है. यहां एक महिला को पुलिस ने बचाया, जिसे कथित तौर पर उसके पति ने 12 साल से अपने घर में बंद कर रखा था।
बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर अपने पिता का इंतजार करते थे
30 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे 12 साल तक घर में बंद रखा. उन्होंने बताया कि टॉयलेट के लिए वह कमरे में एक छोटे से बॉक्स का इस्तेमाल करती थीं. महिला के दो बच्चे हैं. जब बच्चे स्कूल से लौटते तो वे घर के बाहर इंतजार करते और जब पति काम से लौटते तो बच्चे अंदर आ जाते.
ADVERTISEMENT
महिला ने कहा कि मेरी शादी को 12 साल हो गए हैं. मेरे पति मुझे हमेशा घर में बंद रखते थे और प्रताड़ित करते थे. इलाके में किसी ने भी उनसे इस बारे में सवाल नहीं किया. मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन मेरे पति के काम से लौटने तक वे बाहर रहते हैं. महिला ने इंडिया टुडे को बताया कि मैं बच्चों को खिड़की से खाना देती थी.
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला पिछले दो से तीन सप्ताह से घर के अंदर कैद थी. उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वह पहले ही अपने माता-पिता के घर जा चुकी है. काम पर जाने से पहले पति उसे घर में बंद कर देता था वह अनसिक्योर था, उसकी काउंसलिंग की गई है.
ADVERTISEMENT
महिला पुरुष की तीसरी पत्नी है. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो टीम मौके पर पहुंची और महिला को मुक्त कराया. महिला की काउंसलिंग की गई. महिला ने कहा कि वह केस दर्ज नहीं कराना चाहती. वह अपने माता-पिता के घर पर रहेगी और अपने वैवाहिक मामलों को सुलझाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT