दादा से पोता को मांग रहा था स्मार्टफोन, नहीं दिया तो फर्टिलाइजर खाकर दे दी जान
Crime News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक पोते ने अपने दादा द्वारा मोबाइल फोन नहीं खरीदकर देने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
Crime News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक पोते ने अपने दादा द्वारा मोबाइल फोन नहीं खरीदकर देने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक 20 वर्षीय युवक ने अपने दादा द्वारा नया मोबाइल फोन खरीदने से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली.
मोबाइल फोन न मिलने से नाराज युवक ने खेत में इस्तेमाल होने वाली खाद खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक दिन बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 8 अक्टूबर को कोलाहल गांव में 'गणपति शोभा यात्रा' के दौरान यशवंत नाम के युवक का मोबाइल फोन खो गया था. इसके बाद उन्होंने अपने दादा से एक नया फोन खरीदने के लिए कहा.
पुलिस के मुताबिक, उसके दादा, जो पेशे से किसान हैं, ने प्याज की कटाई के बाद उसे एक नया सेल फोन दिलाने का वादा किया था। लेकिन 18 अक्टूबर को 20 साल का यशवन्त अपने दादा से मोबाइल खरीदने की मांग पर अड़ गया. लेकिन जब उनके दादा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर यशवंत ने खेत में इस्तेमाल होने वाली खाद खा ली.
खाद खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। कई साल पहले पिता की मौत के बाद से यशवंत गांव में अपनी मां और दादा-दादी के साथ रह रहा था। अधिकारी ने कहा, वह खेती में उनकी मदद करता था.
ADVERTISEMENT
(यदि आपके या आपके किसी जानने वाले के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, तो यह एक बहुत ही गंभीर चिकित्सा आपातकाल है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें। आप टेलीहेल्थ हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां अपनी पहचान पूरी करें। इसे रखा जाएगा. गोपनीय और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए आवश्यक सलाह देंगे. याद रखें, जान है तो जहान है।)
ADVERTISEMENT