Kanpur News : कौन है जो बच्चों की हत्या करता जा रहा है...

ADVERTISEMENT

Kanpur News : कौन है जो बच्चों की हत्या करता जा रहा है...
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Crime News : यूपी (UP) के कानपुर ( Kanpur) में बच्चों से दरिंदगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इस साल अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मासूमों के साथ वारदात हो चुकी है। ताजा मामला रविवार का है, जहां 9 साल के मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस (Police) के मुताबिक, आरोपी ने करीब दो महीने पहले बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी थी, लेकिन आरोपी ने तब बच्चे के शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया था।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

दरअसल, कानपुर के बिल्हौर इलाके के एक गांव का 9 वर्षीय मासूम बीते 21 अप्रैल को खेलते समय गायब हो गया था। 22 अप्रैल को पुलिस ने इस सिलसिले में गुमशुदगी का केस दर्ज किया। पुलिस लगातार बच्चे को खोज रही थी। इस सिलसिले में कई युवकों से भी पूछताछ की गई।

इसी बीच पुलिस को पड़ोसी पर शक हुआ। उसके घर की तलाशी ली गई। शनिवार को पड़ोसी के घर में भरा भूसा हटाया गया तो वहां से मासूम का कंकाल बरामद बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने मासूम के साथ पहले कुकर्म किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ( accused) मोबाइल (mobile) पर अश्लील फिल्म देख रहा था। इसके बाद सामने खेल रहे बच्चे को टॉफी देने के बहाने बुला लिया और फिर कुकर्म कर मासूम की हत्या कर दी। किसी को पता न चले, इसलिए उसने बच्चे के शव को भूसे में छिपा दिया था। आरोपी युवक बच्चे के परिवार का रिश्तेदार भी है। वो घटना के बाद परिजनों के साथ खुद भी बच्चे की खोजबीन में लगा रहा था। इससे किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ था।

ADVERTISEMENT

2022 में बच्चों से दरिंदगी के मामले

- 18 मई को रेलबाजार में एक शख्स ने अपने पड़ोसी के 11 साल को बच्चे को केमिकल से जला दिया था।

- 30 मार्च को बाबू पुरवा इलाके के एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को अपना बनाने के चक्कर में उसके 8 साल के मासूम भाई को बेरहमी से जला दिया था।

- 18 फरवरी को भी सचेंडी इलाके में 7 साल के मासूम की कुकर्म कर हत्या कर दी गई थी।

- 8 फरवरी को नर्वल इलाके में ही 10 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया था और फिर कुकर्म करके उसकी हत्या कर दी गई थी। मासूम की आंखों में कीलें ठोक कर और नाजुक अंग में डंडा डालकर मार डाला गया था।

- 6 फरवरी को नर्वल में ही एक हफ्ते से लापता दस वर्षीय बच्चे का शव मिला था।

- जनवरी में घाटमपुर इलाके में एक सिपाही की मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी ने दरिंदगी का शिकार बनाया था। आरोपी ने बाद में शर्म के मारे सुसाइड कर लिया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜