''मुझे आत्मा बुला रही है, सॉरी मम्मी-पापा''; रांची में इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने लगाई फांसी
झारखंड के रांची में एक छात्रावास में इंजीनियरिंग के 20-वर्षीय एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला।
ADVERTISEMENT
Crime News: झारखंड के रांची में एक छात्रावास में इंजीनियरिंग के 20-वर्षीय एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ जिले के हेसला गांव के निवासी छात्र ने मंगलवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
रांची सदर पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘उसके कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।’’ मृतक की पहचान बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के छात्र पीयूष राज के रूप में हुई है। ‘हमारी प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि वह अंतर्मुखी था और अन्य छात्रों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।’’
अधिकारी ने बताया कि राज मंगलवार को अपने छात्रावास के कमरे में ही था और सुबह की कक्षाओं तथा शाम की सभा में भी अनुपस्थित रहा।
ADVERTISEMENT
सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है
पुलिस को पीयूष के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि आत्मा मुझे बुला रही है. माँ और पिताजी, कृपया मुझे माफ कर दें. भाई-बहनों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करना. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा, ‘‘जब उसके सहपाठी उसकी तलाश करते हुए छात्रावास पहुंचे तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने तुरंत संस्थान के प्रशासन को फोन किया। ताला तोड़ने के बाद पता चला कि वह पंखे से लटका हुआ था।’’
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT