Iran Hijab Protest: हिजाब प्रदर्शन में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली, सीने और आंखों को बनाया निशाना

ADVERTISEMENT

Iran Hijab Protest: हिजाब प्रदर्शन में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली, सीने और आंखों को बन...
social share
google news

Iran Hijab Protest: ईरान (Iran) में चल रहे हिजाब प्रदर्शन (Hijab Protest) में महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल होने वाली महिलाओं के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में गोली मारी जा रही हैं. महिलाओं के सीने में गोली मारी (Gun Shot During Protest) जा रही है. उनकी आंखों में पैलेट शॉटगन से गोली मारी जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये खुलासा हुआ है. ईरान के कुछ डॉक्टर्स ने ये भी खुलासा किया कि महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है. महिलाओं के अंगों को जानबूझकर शॉटगन से निशाना बनाया जा रहा है. ईरान के सुरक्षा बल महिलाओं के साथ इस तरीके का व्यवहार कर रहे हैं.

महिलाओं को ऐसे बना रहे हैं निशाना

ईरान के डॉक्टर और नर्स ने ये खुलासा किया कि प्रदर्शन के वक्त ज्यादातर गोली महिलाओं को ही लगी. शॉटगन के छर्रे सिर्फ महिलाओं को ही लग रहे थे. ज्यादातर गोली महिलाओं के सीने में लगी है. महिलाओं की आंखों के करीब भी ज्यादा गोली लगी है. पुरुषों को गोली लगने का जो तरीका था वो काफी अलग पाया गया जिससे पुरुष के सिर्फ पीट पर ही गोली लग रही थी.

ADVERTISEMENT

बर्डशॉट पैलेट गन से किया अटैक

ईरान में प्रर्शन के दौरान सुरक्षा बल बर्डशॉट पैलेट गन का इस्तेमाल कर रहा था. इस गन के इसतेमाल करने से ज्यादा खून बहता है. हिंसा या दंगा रोकने के लिए इसे खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

ADVERTISEMENT

ईरान में महसा आमिनी की मौत से हुआ प्रर्दशन

ADVERTISEMENT

22 साल की महसा आमिनी की मौत के बाद से ईरान में हो रहे प्रर्दशन ने बड़ा रूप ले लिया है. पुरुष- महिला सभी लोग इसका हिस्सा बने हुए है. महसा को इंसाफ दिलाने के लिए और हिजाब को हटाने के लिए ये प्रर्दशन चल रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜