Iran News: बिना हिजाब लड़की ने किया बॉयफ्रेंड के साथ डांस, कपल को मिली 10 साल की सजा
Iran News: इरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में एक कपल को डांस करने की वजह से 10.5 (10 Year of Imprisonment) साल की सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT
World Crime News: इरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर कुछ चीजें दुनिया में बेहद आम होती हैं, लेकिन कुछ देशों में वो अपराध मानी जाती हैं. ऐसा ही एक इरान का मामला सामने आया है जहां तेहरान के मेन स्क्वायर पर एक कपल ने डांस कर रहा था, इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया गया. जिसके बाद उन्हें 10 साल (10 Year of Imprisonment) की सजा सुनाई गई. कपल के वायरल वीडियो (Viral Video) में 21 साल की अस्तियाज हघीघी अपने 22 साल के मंगेतर आमिर मोहम्मद के साथ बिना हिजाब पहने डांस कर रही थीं. दोनों ने खुद ही सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया.
कपल ने किया डांस तो मिली 10.5 साल की सजा
इरान में हाल ही हिजाब को लेकर विवाद चला. एक्टिविस्ट ग्रुप ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) के मुताबिक कपल पर अनैतिकता और दुराचार फैलाने और विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने का इरादा रखने का आरोप लगाया गया है. अब इस कपल को 10.5 साल तक की सजा सुनाई गई है.
This couple has been sentenced to 10.5 of prison for this public dance in the Azadi Sq in Tehran. It’s hard to believe how little moments of joy are being so violently crushed by IR. Dancing in public has become one of the most powerful forms of resistance in Iran. #MahsaAmini pic.twitter.com/Yz3NpFBwIn
— Fatemeh (Shahrzad) Shams (@ShazzShams) January 30, 2023
बिना हिजाब पहने लड़की ने पोस्ट की डांस वीडियो
HRANA के मुताबिक न्यायाधीश अबोलकसेस सलवाती ने कपल को दो साल के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और दो साल के लिए देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही 10.5 साल की सजा सुनाई. सुरक्षा बलों ने कपल के घर सुबह छापा मारा और दोनों को जेल भेज दिया गया. दोनों के यूट्यूब चैनल भी है जिसपर 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
ADVERTISEMENT