सब्जी बेचने वाली महिला को डॉक्टर ने बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
सब्जी बेचने वाली महिला को डॉक्टर ने बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
Indore Viral Video : इंदौर (Indore) में एक महिला (Women) के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइरल हो रहा है जिसमें सब्जियों का ठेला लगाने वाली महिला और उसके बेटे के साथ कुछ बदमाश मारपीट कर उसका ठेला पलटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला चीखती हुई नजर आ रहा है.
बदमाश उसे और उसके बेटे को बेरहमी से पीट रहे हैं और उसके ठेले पर रखे आलू-प्याज को सड़क पर फेंक रहे हैं. वीडियो इंदौर के भँवरकुवा थाना छेत्र का बताया जा रहा है जहा एक MBBS डॉक्टर ने गुस्से में महिला का आलू-प्याज का ठेला पलटवा दिया.
कार हटाने को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा
ADVERTISEMENT
द्वारिकाबाई का आरोप है कि गुरुवार को बेटे राजू और उसके साथ अनायका क्लिनिक संचालक डॉ अनिल घई के कर्मचारियों ने मारपीट की. डॉ अनिल घई ने द्वारिकबाई के ठेले के सामने कार खड़ी की थी. कार हटाने को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. विवाद के बाद डॉक्टर घई ने कर्मचारियों को भेजकर मारपीट कराई.
मारपीट में द्वारिकाबाई और उसका बेटा राजू घायल हो गया. मामले में जब द्वारिकाभाई ने भंवरकुआं थाना पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने डॉक्टर घई के एक कर्मचारी पर मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया. द्वारिकाबाई और उसके बेटे को घंटों थाने पर बिठाए रखा गया.
ADVERTISEMENT
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ रोज पहले भोपाल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है. जहां घर के बाहर खड़ी कार से ठेला टच होने पर महिला प्रोफेसर ने फल का ठेला पलटा दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT