कहीं दावत छूट न जाए, भले ही आफत आ जाए: मुंबई से आए इस Video को आपने देखा क्या?

ADVERTISEMENT

कहीं दावत छूट न जाए, भले ही आफत आ जाए: मुंबई से आए इस Video को आपने देखा क्या?
social share
google news

मुंबई: इन दिनों शादियों (Marriage) का सीजन चल रहा है. कोरोना (Corona Infection) के चलते दो सालों बाद हर तरफ शादी ही शादी देखने को मिल रही हैं. मेहमान भी समारोह में पहुंचकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन, क्या हो अगर शादी के पंडाल (Fire in wedding halls) में आग लग जाए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Mumbai Fire Viral Video) पर छाया हुआ है. जिसमें धूं-धूं कर शादी के पंडाल को जलते देखा जा सकता है. लेकिन, शादी में पहुंचे मेहमान खाना खाने में ऐसे जुटे हैं कि उन्हें आग का होश ही नहीं है. पीछे पंडाल को जलता देखने के बाद भी लोग यहां खड़े होकर खाने के मजे ले रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि कोई घटना हुई है. वे तो खाना खाने में ही मगन थे.

शादी कार्यक्रम में आग लगने की यह घटना थाणे के भिवंडी की है. रविवार को देर रात जब अंसारी मैरिज लॉन में सब कोई मौज मस्ती में डूबे हुए थे तभी पंंडाल आग की चपेट में आ गया. आग इतनी तेज थी कि पूरा पंडाल थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया. किसी तरह से दूल्हा दुल्हन को रेस्क्यू करके बचाया गया.

वायरल हुआ मेहमानों का वीडियो
वहां मौजूद कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसे जिसने भी देखा उसने यही कहा, ‘आग लगे बस्ती में बाबा तो रहता मस्ती में.’ दरअसल आग का जो वीडियो सामने आया उसमें कुछ लोग एक टेबल पर बैठकर खाना खाते हुए दिखे.

ADVERTISEMENT

हैरानी की बात तो यह है कि जब वे खा रहे थे तभी पंडाल में आग लगी और मेहमान मुड़ मुड़ कर पंडाल में लगी आग को देखते रहे. आग उनके पीछे ही लगी थी लेकिन वे पकवान का मजा लेने में इतने ज्यादा मग्न थे कि उनसे खाने की प्लेट नहीं छूटी. पंडाल में आग की लपटें धधकती रहीं लेकिन मेहमानों से खाना नहीं छूटा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜