पत्नी के किडनी दान नहीं करने पर पति ने किया हमला, कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का था ये प्लान....

ADVERTISEMENT

पत्नी के किडनी दान नहीं करने पर पति ने किया हमला, कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का था ये प्लान....
social share
google news

केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक शख्स को अपनी पत्नी और बच्चों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पत्नी ने कर्ज चुकाने में पति की मदद करने के लिए अपनी किडनी दान (Kidney Donation) करने से इनकार कर दिया था.

किडनी दान करने से पत्नी ने किया मना

बता दें कि ये घटना तिरुवनंतपुरम में कोवलम समुद्र तट के पास विझिंजम में हुई. पुलिस ने बताया कि साजन को तब अपनी पत्नी पर गुस्सा आ गया जब उसने अपनी किडनी दान करने से मना कर दिया. हालांकि पहले साजन की पत्नी किडनी दान करने के लिए सहमत थी.

किडनी के बदले पति को मिलने वाले थे इतने रुपये

गौरतलब है कि साजन पर चार लाख रुपये का कर्ज था और कर्ज चुकाने के लिए ये तय हुआ कि उसकी पत्नी अपनी एक किडनी मलप्पुरम में रहने वाले एक शख्स को दान करेगी, जिसके बदले में उसे 9 लाख रुपये दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

किडनी दान करने की प्रक्रिया है कठिन

बता दें कि केरल में ऐसे एजेंट हैं जो डोनर की तलाश में रहते हैं और जरूरत के हिसाब से किडनी उन्हें बेच दी जाती है, जिन्हें इसकी तत्काल जरूरत होती है. एक बार सौदा हो जाने के बाद, डोनर को कई जांच से गुजरना पड़ता है. जांच के दौरान महिला ने किडनी देने से मना कर दिया.

किडनी दान करने से मना करने पर गुस्साए साजन ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिसे महिला बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने पुलिस से संपर्क कर साजन को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस ने साजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜